मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Fraud Officer Seoni: नकली अधिकारी बन लोगों को पैन कार्ड थमाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Fraud Officer Seoni: सिवनी। जिले के बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदग्वार निवासी संतकुमार सनोडिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके ग्राम में एक व्यक्ति आकर स्वयं को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को फर्जी पैनकार्ड देकर रूपए वसूल...
09:02 PM Oct 14, 2024 IST | Omprakash Dubey

Fraud Officer Seoni: सिवनी। जिले के बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदग्वार निवासी संतकुमार सनोडिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके ग्राम में एक व्यक्ति आकर स्वयं को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को फर्जी पैनकार्ड देकर रूपए वसूल रहा है। अभी भी गांव में आकर फर्जी पेनकार्ड दे रहा था, जिससे नाम पता पूछे तो उसने अपना नाम निवेश कुमार सुपले पिता खूबचंद सुपले उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कामता थाना कान्हीवाडा का रहने वाला बताया।

फर्जी अधिकारी बन गांव वालों को ठगा

आरोपी ने गांव के कई लोगों को फर्जी पैनकार्ड देकर रूपए ऐंठ लिए। आरोपी द्वारा कोमल यादव को दिया गया पैन कार्ड मोबाईल मे सर्च करने पर फर्जी निकला। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर संदेही निवेश सुपले को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी बंडोल द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी निवेश सुपले के विरूध्द धारा विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस ने आरोपी से मशीनें जप्त कीं

आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह स्वयं के घर ग्राम कामता थाना कान्हीवाडा में लैपटाप में फर्जी पेनकार्ड तैयार करता था। प्रिन्टर मशीन से प्रिंट करके और लेमीनेशन कर लोगों को फर्जी पैन कार्ड तैयार करके देता था। उसने लोगों से रूपए ठगी करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से एक लैपटाप, प्रिंटर मशीन, लेमीनेशन मशीन, 88 पैन कार्ड, 4100 नगद, एक मोटरसाइकिल जप्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Archana Chitnis Press Conference: इस विधायक ने कांग्रेस को दिखा दिया आईना, कहा- महिलाओं को किया जा रहा गुमराह!

यह भी पढ़ें: Student Death Panna: ओवरलोड ऑटो से गिरने पर 8वीं के बच्चे की मौत, आरोपी फरार

Tags :
cheated people through PAN cardCrime NewsFake officer arrestedfake PAN cardFraud Officer SeoniMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSeoni Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article