Friend Shot Friend: दोस्त-दोस्त ना रहा..., इस वजह से जिगरी दोस्त ने मारी गोली, सालों की गहरी यारी का दर्दनाक अंत

Friend Shot Friend: मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र का है, जहां जुए के पैसे चुराने के शक में दोस्त ने अपने ही खास दोस्त को घर जाकर गोली मार दी।
friend shot friend  दोस्त दोस्त ना रहा     इस वजह से जिगरी दोस्त ने मारी गोली  सालों की गहरी यारी का दर्दनाक अंत

Friend Shot Friend: ग्वालियर। मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र का है, जहां जुए के पैसे चुराने के शक में दोस्त ने अपने ही खास दोस्त को घर के बाहर बुलाकर गोली मार दी। गोली युवक के गले में जा धसी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की जानकारी के अनुसार हमलावर युवक और घायल युवक आपस में गहरे मित्र हैं। बता दें कि दोनों जिगरी यार थे और शक की वजह से एक मित्र ही अपने मित्र का दुश्मन बन बैठा।

आरोपी मौके से हुआ फरार

हमलावर युवक वारदात के बाद अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने चार हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। मृतक के परिवार वालों को भी इस बात का गहरा दुख है कि जिसे घर पर बेटे की तरह खाना खिलाया, उसी ने पेट में छुरा घौंप दिया।

यह है पूरा मामला

यह पूरा मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र के लधेडी का है। यहां रहने वाले गौरव ने बताया कि छोटू वैश्य सहित चार लोगों के द्वारा घर के बाहर गोली मारी गई। उसके बाद वह मौके से फरार हो गए। घायल गौरव के द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ दिन पहले उसे पुलिस ने जुआ खेलते समय पक़ड़ा था। पकड़े जाने से पहले उसने जुए के पैसों को वहीं छुपा दिया था। लेकिन, थाने से छूटने के बाद वह छुपाए पैसों को तलाशने के लिए जुए के अड्डे पर पहुंचा तो वहां पैसे नहीं मिले। तब गौरव को शक हुआ कि उसके द्वारा छुपाए गए पैसों को उसके खास दोस्त छोटू ही ले गया होगा।

इसी बात पर छोटू से उसका विवाद हो गया लेकिन कुछ देर बाद दोनों का विवाद वहीं खत्म भी हो गया था। लेकिन, छोटू ने उससे दुश्मनी ठान ली। इसी दुश्मनी का बदला लेने के लिए छोटू वैश्य अपने साथी सूरज सौरभ और एक अन्य को लेकर उसके घर पहुंचा और आवाज देकर उसको घर से बाहर बुलाया। जैसे ही छोटू बाहर आया, उसने कट्टा निकालकर उस पर गोली चला दी। गोली गौरव के गले से आर-पार हो गई। घायल गौरव जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान छोटू अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली। वह मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस की अलग-अलग टीम में उनके घर के आसपास लगातार सर्चिंग कर रही है। पुलिस का कहना है घटना को अंजाम देने के बाद जब युवक फरार हुए थे, तो आसपास की सीसीटीवी को भी खगाला जाएगा। इससे अन्य युवकों की पहचान भी जल्दी हो जाएगी और उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

MP Transport Department: परिवहन विभाग में एक और बड़ा घोटाला, जिन्हें हटाना था उनसे 10 साल कराया काम

MP Govt Debt: मोहन सरकार फिर ले रही 5 हजार करोड़ का कर्ज, मुफ्त रेवड़ियों के लिए फिर लिया कर्ज?

Tags :

.