मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Funeral Procession Shivpuri: आगे डीजे और पीछे अर्थी, 110 साल की मां की मौत पर बेटों ने इच्छा की पूरी

Funeral Procession Shivpuri: शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में एक बुजुर्ग महिला की अंतिम यात्रा ढ़ोल ताशे और आतिशबाजी के साथ निकाली गई।
10:52 PM Dec 17, 2024 IST | MP First

Funeral Procession Shivpuri: शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में एक बुजुर्ग महिला की अंतिम यात्रा ढ़ोल ताशे और आतिशबाजी के साथ निकाली गई। जिसने भी यह अंतिम यात्रा देखी वह हैरान रह गया। परिजन कंधो पर अर्थी और उसके आगे चल रहे डीजे पर "एक अर्थी चली एक डोली चली" सामाजिक गाने को बजाया जा रहा था। साथ ही ढोल-ताशे बाजे भी बजाते हुए आगे चल रहे थे।

110 साल की उम्र में हुआ निधन

जानकारी के मुताबिक कोलारस कस्बे की रहने वाली बमरी बाई कुशवाह का निधन आज हो गया था। उन्होंने 110 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बता दें कि बमरी बाई कुशवाह के पति भगवान् लाल की मौत करीब 15 साल पहले हो चुकी थी। वह अपने दो बेटे लखन कुशवाह और लक्ष्मण कुशवाह के साथ रहती थीं। शतायु पूरी कर चुकी बमरी बाई कुशवाह ने आज अंतिम सांस ली।

बेटों ने मानी मां की बात

बमरी बाई कुशवाह के बेटे लखन कुशवाह ने बताया कि उनकी मां ने कुछ माह पहले अपने दोनों भाइयों को बुलाकर कहा था कि जब वह अंतिम सांस ले तो परिवार में कोई भी नहीं रोएगा और ना ही शोक मनाएगा। उन्होंने अपनी शतायु की उम्र पार कर ली है। जिस दिन उनका निधन हो उस दिन उनकी अंतिम विदाई खुशी-खुशी निकाली जाए। ऐसा करने से उनकी आत्मा को शांति मिलेगी। इसी के चलते जब आज मां का निधन हुआ तो परिवार के सभी सदस्यों की आंखें नम और मन दुखी था। लेकिन मां की कही बात याद आ गई। इसके बाद आज मां के निधन के बाद उनकी अंतिम विदाई, उनकी इक्छा के अनुरूप की गई।

यह भी पढ़ें: Supplementary Budget MP: अनुपूरक बजट में रहा गहमा-गहमी का माहौल, अपनों ही उठाए सरकार पर सवाल

यह भी पढ़ें: Singrauli News: पागल महिला ने कुत्ते के बच्चे को मारकर खाया, कोर्ट के सामने से निकलने वाले राहगीरों को करती है परेशान!

Tags :
Funeral ProcessionFuneral Procession ShivpuriFuneral with pomp and showMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews UpdateShivpuri NewsTop NewsTrading NewsViral Postviral videoएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article