मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gajraj Jatav Firing: कांग्रेस नेत्री के पति गजराज जाटव पर फायरिंग, 4 लोगों पर है आरोप!

Gajraj Jatav Firing: ग्वालियर। जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेत्री संजू जाटव के पति गजराज जाटव पर गोली चलाने का मामला सामने आया है।
02:18 PM Dec 14, 2024 IST | Suyash Sharma

Gajraj Jatav Firing: ग्वालियर। जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेत्री संजू जाटव के पति गजराज जाटव पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। गजराज ने चार लोगों पर मारपीट एवं गोली मारने का आरोप लगाया। घटना ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घायल होने के बाद गजराज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।

परिचित को लिफ्ट देकर फंसे गजराज

दरअसल, शहर के महाराजपुरा आदित्यपुरम के रहने वाले गजराज सिंह जाटव की पत्नी संजू जाटव जिला पंचायत सदस्य और पूर्व में जनपद अध्यक्ष रह चुकी हैं। गजराज जाटव ने बताया कि वे शुक्रवार देर रात मुरार क्षेत्र में थे और सुपावली जा रहे थे। तभी उनके परिचित युवक बंशराज धनोलिया अपने तीन साथियों के साथ उन्हें मिला। उसने ग्राम रतवाई जाने की बात बोलकर गजराज को वहां तक छोड़ने के लिए कहा। तभी गजराज उनको छोड़ने के लिए राजी हो गए और अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गए। जब वे बिजौली थाना क्षेत्र के ग्राम रतवाई रोड पर पहुंचे तभी गाड़ी में बैठे साथियों ने बंदूक को कॉक किया तो गजराज को आवाज आ गई और वह गाड़ी में ब्रेक लगाकर गाड़ी से कूद गए।

बदमाशों ने चला दीं गोलियां

इस दौरान गाड़ी में बैठे बदमाशों ने उन पर तीन गोलियां चला दी, जिसमें से दो गोली गजराज की पीठ में जा लगीं। इससे वह घायल हो गया और उसे घायल देख बदमाश उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही परिजन घायल गजराज को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज के लिए भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना का पता चलते ही पुलिस निजी अस्पताल और घटना स्थल पर पहुंची और एक टीम बदमाशों की धर पकड़ के लिए पीछे लगा दी। पुलिस ने गाड़ी लेकर भागे बदमाश के द्वारा गाड़ी को बरामद कर लिया। लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। फिलहाल पुलिस ने घायल गजराज की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:

MP Aaj Ka Mausam: एमपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, कई जिलों में शीतलहर, 4 शहरों में पारा शून्य की ओर

MP News: नर्मदापुरम से युवक को नग्न कर पिटाई का वीडियो वायरल, बुरहानपुर में युवाओं की मौत पर कलेक्टर को बधाई!

Tags :
Bijauli police station areaCongress leader Sanju JatavCrime Newsfiring on Gajraj JatavGajraj JatavGajraj Jatav FiringGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article