मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gambling Businessman Arrested: कई बिजनेसमैन फार्म हाउस में खेल रहे थे जुआ, पुलिस की रेड पड़ते ही छूटे पसीने

Gambling Businessman Arrested: जबलपुर। शहर के बड़े सराफा, गारमेंट कारोबारी सहित दर्जनों बिजनेसमैन को पुलिस ने जुआ खेलते हुए रंगे हाथों दबोचा है।
04:38 PM Nov 02, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Gambling Businessman Arrested: जबलपुर। शहर के बड़े सराफा, गारमेंट कारोबारी सहित दर्जनों बिजनेसमैन को पुलिस ने जुआ खेलते हुए रंगे हाथों दबोचा है। बरगी स्थित एक फार्म हाउस में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। इसमें फड़बाज मुकेश खत्री सहित 25 जुआरियों से 5 लाख 72 हजार 210 रूपए नगद जप्त किए गए। इसके अलावा पुलिस ने लाखों रूपए की 6 लग्जरी कार एवं 25 मंहगे मोबाइल फोन भी जब्त किए।

फड़बाज मुकेश खत्री ने जमाई जुआ फड़

बरगी में नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्र ग्राम खिरहनी स्थित गोटिया फार्म हाउस में बड़े जुआ फड़ के जमे होने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दल बल के साथ दबिश दी। कुख्यात फड़बाज मदन महल निवासी मुकेश खत्री नाल काटते हुए जुआ खिलाने की सूचना पर बरगी थाना एवं चौकी बरगी नगर के पुलिस बल ने गोटिया फार्म हाउस में दबिश दी। यहां एक कमरे में मुकेश खत्री 24 बड़े नामी कारोबारियों को दरी पर बैठाकर ताश पत्तों पर रूपए पैसों की हार-जीत का दाव लगवाकर जुआ खिलवाते एवं प्लास्टिक के थैले में नाल के पैसे काट कर रखते पकड़ा गया। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। सभी जुआरियों को दबोचते हुए जुआ फड़ से 5 लाख 72 हजार से ज्यादा की नगदी जब्त की।

लग्जरी कारों से फॉर्म हाउस पहुंचे कारोबारी

शहर के बड़े कारोबारियों में शहर में बड़ी जुआ फड़ आबाद करने में पुलिस के छापे का डर सताता है। यही वजह है कि सराफा, गारमेंट सहित दीगर कारोबार से जुड़े बड़े-बड़े कारोबारी जुआ खेलने शहर से दूर बरगी बांध के पास एक फार्म हाउस में जुआ फड़ लगाकर बेखौफ जुआ खेल रहे थे। लेकिन, उन्हें क्या पता था कि पुलिस यहां भी धावा बोल उन्हें दबोच लेगी। पुलिस ने मदन महल चौक दशमेश द्वार निवासी फड़बाज 33 वर्षीय मुकेश खत्री सहित 24 कारोबारियों को दबोचा है। इनके कब्जे से 5 लाख 72 हजार 210 रूपए एवं ताश की गड्डियां, 25 मोबाइल फोन जब्त किए। पुलिस ने कई लग्जरी कारों को भी जब्त किया।

पुलिस ने इन कारोबारियों को जुआ खेलते दबोचा

बरगी पुलिस ने जिन बड़े कारोबारियों और अन्य प्रोफेशन से जुड़े लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों दबोचा है उनमें अजय सिंह उर्फ शैकी, अनिमेश उर्फ अमित नामदेव, तनुज गुप्ता, नितिन चौरसिया, सूरज उर्फ पिन्टू सोनकर, कुलदीप सोनकर, प्रिंस जैन, गोविन्द ठाकुर, धीरेन्द्र गुप्ता, पियूष सोनकर, अवल उर्फ निक्कू सोनकर, विपिन डांगे, अखिल सोनकर, जगदीश उर्फ जग्गू, राबिल उर्फ गोलू जैन, पवन बेन, शेख अफजल, अभिषेक, सौरभ ताम्रकार, बैजेन्द्र यादव, रोशन बेन, मनीष जीवनानी, अभय सिंह ठाकुर, और राबिल जैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:

Vidisha Crime News: बच्चों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का भांडाफोड़, नाबालिग बच्चियों से रेप का बनाते थे वीडियो

Jabalpur Crime News: मां ने 6 माह की बेटी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, पति ने दर्ज कराया हत्या का मामला

Tags :
Crime NewsGambling Businessman Arrestedgambling in farm houseJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMany businessmen arrested for gamblingmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article