मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Superstition News Betul: गांव में डायन के रोने की आवाज, डरे ग्रामीणों ने तांत्रिक बुलाया, युवक के शरीर में प्रवेश कराया!...पढ़े पूरी खबर

Superstition News Betul: बैतूल। एक युवक के शरीर में डायन का प्रवेश करवाया फिर तांत्रिक ने उससे समाधान पूछा। इसके बाद उसे शरीर से बाहर निकालकर भगाया।
07:24 PM Oct 29, 2024 IST | Manoj Deshmukh

Superstition News Betul: बैतूल। आज के इस आधुनिक युग में भी अंधविश्वास की पराकाष्ठा देखने को मिल रही है। लोग अंधविश्वास में इतना विश्वास रखते हैं कि उन्हें कुछ और दिखाई ही नहीं देता। ऐसा ही एक मामला बैतूल जिले से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यहां पर एक युवक के शरीर में डायन का प्रवेश करवाया गया। फिर तांत्रिक ने उससे बात की और समस्या का समाधान पूछा। इसके बाद उसे युवक के शरीर से बाहर निकालकर भगा दिया गया।

तांत्रिक का वीडियो आया सामने

मामला, बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के बाज़ारढाना का है। दावा किया जा रहा है कि यहां ग्रामीणों को 15 दिन से कथित तौर पर डायन के रोने की आवाज आ रही थी। इसके कारण पूरा गांव (Superstition News Betul) दहशत में था। इसके अलावा किसी ग्रामीण ने तो डायन को देखने तक का दावा कर दिया। इसके चलते ग्रामीण काफी दिनों से डायन की खोज में थे। जब इस मामले से कोई छुटकारा नहीं मिला तो ग्रामीणों ने एक तांत्रिक को बुलाने की बात कही। ग्रामीणों ने तांत्रिक की खोज चालू कर दी।

तांत्रिक ने रचा अपना खेल

जब ग्रामीणों को एक तांत्रिक मिला तब उसने बताया कि गांव में जो डायन है, उसका इंसानी शरीर में प्रवेश करवाना पड़ेगा। इसके बाद एक अनुष्ठान करके उसे दूर कहीं छोड़ दिया जाएगा। इसके बाद गांव के ही एक युवक को इस काम के लिए चुना गया। तांत्रिक ने एक युवक के शरीर में कथित तौर पर डायन का प्रवेश करवाया। वीडियो में लगातार तांत्रिक डायन से उसका नाम-पता पूछ रहा था। ग्रामीणों का दावा है कि अनुष्ठान के बाद डायन अब उनके गांव से दूर जा चुकी है।

फिलहाल, इसे जिसने भी सुना वह बस सोचने पर मजबूर हो गया। आखिर आज के समय में भी लोग इस तरह की बातों पर विश्वास करते हैं। गांव में आवाज कहां से और कौन कर रहा था, इसका तो पता नहीं लेकिन अंधविश्वास का यह खेल आज भी देश के कई हिस्सों में देखने को मिल जाता है। सवाल यह भी है कि आखिर गांव में ही डायन और भूत क्यों होते हैं? किसी शहर या महानगर में ऐसी बातें सामने नहीं आतीं।

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2024 : धनतेरस पर पूजा के लिए पड़ेगी इन आवश्यक चीजों की जरूरत, नोट कर लें पूजा सामग्री की लिस्ट

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2024: जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है धनतेरस ? इस बार किस दिन मनाया जाएगा, क्या होगा शुभ मुहूर्त

Tags :
Betul newsCrime NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSuperstition in BetulSuperstition News BetulTantrik made a witch enter his bodyvoice of witch in villageएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article