Ganesh Visarjan Indore: शहर में गणेश विसर्जन की तैयारी में इंदौर पुलिस, ड्रोन और सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

Ganesh Visarjan Indore: इंदौर। शहर में गणेश विसर्जन चल समारोह को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा अभी से सुरक्षा को लेकर कई तरह की तैयारी की जा रही है। पुलिस के 2500 से अधिक जवान चल समारोह में...
ganesh visarjan indore  शहर में गणेश विसर्जन की तैयारी में इंदौर पुलिस  ड्रोन और सीसीटीवी से चप्पे चप्पे पर रहेगी नजर

Ganesh Visarjan Indore: इंदौर। शहर में गणेश विसर्जन चल समारोह को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा अभी से सुरक्षा को लेकर कई तरह की तैयारी की जा रही है। पुलिस के 2500 से अधिक जवान चल समारोह में सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे तो वहीं ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखी जाएगी। इसी कड़ी में पुलिस के द्वारा आज चल समारोह जिन भी क्षेत्र से होकर निकलेगा उन क्षेत्रों की ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर जायज लिया।

ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर

इस दौरान इंदौर के राजवाड़ा सहित आसपास की सघन बस्तियों में भी ड्रोन के माध्यम से पुलिस के द्वारा निगरानी रखी जाएगी। बता दें पिछले दिनों रतलाम में जिस तरह से घटना घटित हुई, उसी को देखते हुए इंदौर पुलिस अभी से काफी अलर्ट नजर आ रही है। चल समारोह के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ ना हो इसको लेकर इंदौर पुलिस काफी अलर्ट नजर आ रही है। इसी के चलते पुलिस के द्वारा पहले से ही तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्थाओं का मुआयना किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में गणेश विसर्जन चल समारोह का आयोजन पिछले 150 सालों से किया जा रहा है। इस दौरान एक के बाद एक कई कपड़ा मिलों की झांकियां निकलती है और उन्हें देखने के लिए इंदौर के साथ ही आसपास के कई लोग भी पहुंचते हैं।

अस्थाई कंट्रोल रूम का निर्माण

समारोह को लेकर एक अस्थाई कंट्रोल रूम भी राजवाडा के आसपास बनाया जाएगा। यहां पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चल समारोह मार्ग पर निगरानी रखेंगे। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सादा वर्दी में महिला पुलिसकर्मी समारोह में शामिल रहेंगी। अगर किसी मनचले के द्वारा किसी महिला के साथ अश्लील हरकत या छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया, तो तत्काल उसके खिलाफ उसी समय महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

कुपोषण के स्तर में गिरावट लाने वाले राज्यों में दूसरे स्थान पर पहुंचा मध्य प्रदेश, CM ने कही ये बड़ी बात

Delhi CM Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 2 दिन में मुख्यमंत्री पद से देंगे इस्तीफा!

Tags :

.