Ganja seized in Shahdol: ब्यौहारी पुलिस ने 2 लाख का गांजा किया जब्त, आरोपी को किया गिरफ्तार

Ganja seized in Shahdol: शहडोल में पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ganja seized in shahdol  ब्यौहारी पुलिस ने 2 लाख का गांजा किया जब्त  आरोपी को किया गिरफ्तार

Ganja seized in Shahdol: शहडोल। जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी क्रम मे ब्यौहारी पुलिस को नशे के विरूद्ध कार्रवाई में बड़ी सफलता प्राप्त हुई। ब्यौहारी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पक्षीराज बस जो शहडोल से ब्यौहारी आ रही है, उसमें पटेल समाज का एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ बिक्री करने हेतु लेकर आ रहा है। वह गोदावल तिराहा के पास उतरने वाला है।

मुखबिर से सूचना पर कार्रवाई

सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर नाकाबंदी हेतु कस्बा ब्यौहारी रवाना किया। गोदावल तिराहा पहुंचने पर मुखबिर के बताए अनुसार कोई भी व्यक्ति पक्षीराज बस से उतरना नहीं पाया गया। थोडी देर बाद फिर से मुखबिर ने सूचना दी कि पटेल समाज का व्यक्ति पक्षीराज बस से अवैध मादक पदार्थ लेकर आने वाला था, उसका नाम अनीश उर्फ अम्ब्रीश पटेल पिता स्व. रामकलेश पटेल निवासी आखेटपुर है। वह किसी अन्य साधन से अपने घर आखेटपुर अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पहुंच चुका है।

एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज

मादक पदार्थ अपने घर में रखा है। सूचना पर पुलिस तत्काल रवाना हुई और आरोपी के घर दबिश दी। आरोपी के घर से 24 किलो 700 ग्राम कुल कीमती 2 लाख 50 हजार रूपए का मादक पदार्थ मिला। पुलिस द्वारा आरोपी अनीश उर्फ अम्ब्रीश पटेल के घर से गांजा जब्त किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उसकी मां को दी गई। उसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे ब्यौहारी जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: Application In Temple For Transfer: तबादले के लिए इस मंदिर में अर्जियां लगाते हैं कर्मचारी-अधिकारी, जीर्णोद्धार से बदला मंदिर का स्वरूप

ये भी पढ़ें: Flag Controversy Rajgarh: राजगढ़ में तिरंगे की जगह भगवा झंडा लगाने पर बवाल, दिग्विजय सिंह ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

Tags :

.