मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ganja Smuggler Arrested: बाबा के भेष में गांजा की तस्करी कर रहा था आरोपी, फिर पुलिस ने बिछाया जाल!

Ganja Smuggler Arrested: गुना में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक तस्कर बाबा के भेष में था, जिसके पास से डेढ़ लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ।
07:29 PM Nov 18, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Ganja Smuggler Arrested: गुना। जिले की आरोन पुलिस ने एक बड़े गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया, जो बाबा के भेष में गांजा तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का अवैध गांजा बरामद किया। वहीं, चांचौड़ा पुलिस ने भी एक अन्य तस्कर को गांजे के साथ पकड़ा है। अब तो बाबा के भेष में घूम रहे आरोपियों को भी पहचानना काफी मुश्किल है। इसलिए सतर्क रहें और सावधान रहें।

गांजा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पहारूआ का निवासी मर्दन सिंह बंजारा बाबा के रूप में दाढ़ी बढ़ाकर रहता था। बाबा के भेष में आरोपी अवैध गांजा लेकर जा रहा है। मर्दन सिंह ने अपनी सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में हरे गांजे के पौधों को छिपा रखा था। वह इसे पहारूआ से खैराई-चौखेट के रास्ते राघौगढ़ की ओर बेचने के लिए ले जा रहा था।

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

सूचना मिलने के बाद आरोन पुलिस ने चौखेट रोड पर घेराबंदी की और करीब 2-3 किमी चलने के बाद मोटर साइकिल पर सवार बाबा के भेष में एक व्यक्ति को देखा। पुलिस ने तत्परता से उसे घेरकर पकड़ा और बोरे में रखा गांजा बरामद किया। आरोपी मर्दन सिंह बंजारा को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने तस्करी के इस नेटवर्क को लेकर भी जांच तेज कर दी है। इसके अलावा चांचौड़ा पुलिस ने भी एक अन्य आरोपी को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। हालांकि,इस मामले की अधिक जानकारी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है।

यह भी पढ़ें: Black Marketing Of Fertilizers: खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन का चला डंडा, 4 लाख से अधिक का अवैध भंडारण जब्त

यह भी पढ़ें: Indore Land Jihad: धर्म विशेष के अनुयायियों से दुखी हिंदू परिवार ने घर के बाहर लिखा, ‘यह मकान बिकाऊ है’

Tags :
Crime NewsGanja Smuggler ArrestedGuna NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNarcotic DrugsPsychotropic Substances ActSmuggler in the guise of BabaTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article