Garba Song Controversy: गरबा में अश्लील गाना बजने से मचा हड़कंप, वीडियो वायरल होने पर एफआईआर की मांग

Garba Song Controversy: शिवपुरी। शहर के कमला हेरिटेज होटल में शुक्रवार रात की आयोजित गरबा-डांडिया के आयोजन में अमर्यादित गाने पर डांस का वीडियों वायरल हुआ था। धार्मिक कार्यक्रम गरबा के आयोजन में बजाए गए अमर्यादित गाने के विरोध में...
garba song controversy  गरबा में अश्लील गाना बजने से मचा हड़कंप  वीडियो वायरल होने पर एफआईआर की मांग

Garba Song Controversy: शिवपुरी। शहर के कमला हेरिटेज होटल में शुक्रवार रात की आयोजित गरबा-डांडिया के आयोजन में अमर्यादित गाने पर डांस का वीडियों वायरल हुआ था। धार्मिक कार्यक्रम गरबा के आयोजन में बजाए गए अमर्यादित गाने के विरोध में आज विश्व हिन्दू परिषद ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराकर आयोजक, डीजे संचालक और गायिका पर मामला दर्ज कराने की मांग की।

फ़िल्मी गाने पर कराया डांडिया

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात शहर के कमला हेरिटेज होटल में गरबा के नाम पर डी.जे. नाइट का आयोजन रखा गया था। यह आयोजन महाराजा डी.जे. इवेन्ट द्वारा कराया गया था। इसमें महिला गायिका भी बुलाई गई थी। इस आयोजन में कई महिलाएं और पुरुष हाथों में डांडिया लेकर गरबा के समारोह में शामिल हुए थे। इसी दौरान "आज की रात मजा हुश्न का आँखों से लीजिए" फ़िल्मी गाने पर डांडिया कराया गया था। इसका वीडियो किसी अज्ञात के द्वारा बनाकर वायरल कर दिया गया था।

एफआईआर दर्ज करने की मांग

वीडियो सामने आने के बाद आज विश्व हिन्दू परिषद ने कोतवाली में पहुंचकर कमला हेरिटेज होटल में आयोजित डांडिया के कार्यक्रम में बजाए गए अमर्यादित गाने को लेकर आयोजक, डीजे संचालक और गायिका पर मामला दर्ज कराने की मांग की है। विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री नरेश ओझा ने बताया कि होटल कमला हेरिटेज में डांडिया के नाम पर कार्यक्रम आयोजित कर आयोजकों और डीजे वालों ने अश्लील गाने बजाए। जबकि, गरबा नृत्य मां भगवती की आराधना का नृत्य है। गरबा हिन्दू धर्म का सांस्कृतिक नृत्य है लेकिन कमला हेरिटेज होटल में हिन्दू धर्म का अपमान कर धार्मिक आयोजन में अश्लील गाने बजाए गए थे। इससे हमारी भावनाएं आहत हुईं हैं।

पहले ही किया था सूचित

जबकि, इन गरबा में डांडिया के आयोजनों से पहले सभी आयोजकों को सूचना दी गई थी कि कोई गरबा के आयोजन में अमर्यादित और अश्लील गाने नहीं बजाए जाएंगे। इसके बावजूद होटल कमला हेरिटेज में महाराजा डी.जे. इवेन्ट एवं गायिका के द्वारा डांडिया में अश्लील गाने बजवाए गए। इसी के चलते आज कोतवाली में आयोजकों पर मामला दर्ज करने की मांग की गई। इस मामले में कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही हैं इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: पत्नी ने पति का पीछा कर प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा, घंटों तक चला बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा

ये भी पढ़ें: Dress Code For Temple: महिलाओं को मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू, जींस, मिनी स्कर्ट, टी-शर्ट पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री

Tags :

.