मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ग्वालियर में मैच से पहले मां पीतांबरा देवी के दरबार में पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, वनखंडेश्वर महादेव का भी लिया आशीर्वाद

Gautam Gambhir Pitambara Devi Temple दतिया: देश भर में नवरात्रि की धूम है। इन दिनों मां दुर्गा की पूजा-आराधना के लिए सुबह से माता के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहता है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं भारतीय क्रिकेट...
10:14 AM Oct 04, 2024 IST | Nishant Tiwari

Gautam Gambhir Pitambara Devi Temple दतिया: देश भर में नवरात्रि की धूम है। इन दिनों मां दुर्गा की पूजा-आराधना के लिए सुबह से माता के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहता है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर दतिया स्थित शक्तिपीठ माता पीतांबरा देवी (Gautam Gambhir Worshiped at Pitambara Devi Temple) के दरबार में पहुंचे।

माता पीतांबरा देवी के दरबार में पहुंचे गौतम गंभीर

नवरात्रि के दूसरे दिन (Navratri 2nd Day Mata Brahmacharini) देवी के दूसरे स्वरूप माता ब्रहमचारिणी की पूजा-आराधना का विशेष विधान है। वहीं, दतिया में स्थित श्री मां पीतांबरा देवी मंदिर शक्तिपीठ पर आज (शुक्रवार, 4 अक्टूबर को) भारतीय क्रिकेटर एवं भारतीय क्रिकेट कोच गौतम गंभीर दतिया पहुंचे। गौतम गंभीर ने मां पीतांबरा देवी के दर्शन कर महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव (Vankhandeshwar Mahadev Temple) का जल अभिषेक भी किया।

मां पीतांबरा देवी मंदिर में गौतम गंभीर की गहरी आस्था

बता दें कि, मंदिर में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Pitambara Devi Temple) की पूजा-अर्चना दतिया पीतांबरा मंदिर के पुजारी चंद्र मोहन दीक्षित कराई। दरअसल, पहले से ही गौतम गंभीर मां पीतांबरा देवी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए आते रहे हैं। गौतम गंभीर की इस मंदिर के प्रति गहरी आस्था है, यही वजह है कि वह हमेशा यहां माता के दरबार में आते रहते हैं।

ग्वालियर में मैच से पहले माता के दरबार में गौतम गंभीर

बता दें कि, भारत-बांग्लादेश के बीच रविवार, 6 अक्टूबर को ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में T-20I सीरीज का पहला क्रिकेट मैच होने जा रहा है। लगभग 14 साल बाद माधव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। क्रिकेट मैच 6 अक्टूबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। मैच को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। वहीं, मैच से पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने मां पीतांबरा देवी और वनखंडेश्वर महादेव के आशीर्वाद लिए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN T20: टीम इंडिया पहुंची ग्वालियर, 14 साल बाद खेला जाएगा इंटरनेशनल मुकाबला

ये भी पढ़ें: Inai Mata Temple: इनाई माता मंदिर में मत्था टेकने से दूर होते हैं चर्म रोग, दोड़े चले आते हैं भक्त

Tags :
Datia NewsDatia News in HindiDatia Pitambara Devi TempleGautam Gambhir Pitambara Devi TempleGautam Gambhir Visit DatiaGautam Gambhir Visit GwaliorGautam Gambhir Visit MPIndian Cricket Team CoachMadhavrao Scindia Cricket StadiumMata BrahmachariniNavratri 2nd DayVankhandeshwar Mahadev Temple

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article