मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Geeta News: पाकिस्तान से आई गीता 8वीं में हुईं फर्स्ट डिवीजन पास, बनना चाहती हैं सरकारी अफसर

Geeta News: इंदौर। पाकिस्तान से भारत आई गीता एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि गीता ने आठवीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। आने वाले दिनों में वह मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी...
07:18 PM Jul 30, 2024 IST | Sandeep Mishra

Geeta News: इंदौर। पाकिस्तान से भारत आई गीता एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि गीता ने आठवीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। आने वाले दिनों में वह मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी करना चाहती हैं। बता दें कि राज्य ओपन आठवीं की परीक्षा में गीता ने 68 फीसदी नंबर लाकर आठवीं की परीक्षा को पास किया।

भोपाल में आयोजित हुई थी परीक्षा:

बता दें कि गीता ने सामाजिक विज्ञान के पेपर में 100 में से 98 नंबर आए हैं। वहीं, संस्कृत में 100 में से 75 नंबर मिले हैं। उनकी परीक्षा को लेकर इंदौर में रहने वाले आनंद मूक बधिर संस्था के डायरेक्टर ज्ञानेंद्र पुरोहित ने काफी मेहनत की है। वह गीता की जूम एप के माध्यम से क्लास लेते थे। ज्ञानेंद्र ने गीता को सिलेबस के अनुसार पढ़ाई कराई है। बता दें कि एमपी राज्य ओपन की परीक्षा पिछले दिनों भोपाल में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र से गीता आई थीं।

औरंगाबाद में रह रहीं हैं गीता:

बता दें कि गीता अपनी मां के पास औरंगाबाद में रह रही हैं लेकिन एमपी राज्य ओपन परीक्षा को देखते हुए वह भोपाल आईं और परीक्षा दी। उसके बाद जब गीता का परीक्षा परिणाम आया तो उसमें भी वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं, आनंद मूक बधिर संस्था के डायरेक्टर ज्ञानेंद्र पुरोहित का कहना है कि गीता ने आठवीं की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास की।

इसके चलते वह आगे की पढ़ाई जारी रखने के साथ ही सरकारी नौकरी करना चाहती हैं। इसको लेकर उसने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी मांग की है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गीता को लेकर कई घोषणाएं की थीं और उन तमाम घोषणाओं का लाभ भी मिल रहा है। हालांकि, वह काफी दिनों से सरकारी नौकरी की मांग कर रही हैं। फिलहाल, जिस तरह से उसने आठवीं की परीक्षा पास की तो एक बार फिर उसने सरकारी नौकरी की मांग की है।

यह भी पढ़ें : Train Accident: झारखंड के चक्रधरपुर में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा मुंबई मेल के डिब्बे पटरी से उतरे

ये भी पढ़ें: Fake Note Factory: ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने नकली नोट बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा, शहर में लाखों की नगदी खपा चुके हैं आरोपी

Tags :
Anand Deaf and Dumb InstituteCM Mohan yadavGeeta NewsGeeta passed the examGeeta returned from PakistanGovernment JobGyanendra PurohitIndore NewsLatest NewsMadhya Pradesh School Education BoardMP newsMP State Open Examshivraj singh chauhan news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article