German Shepherd Dog: जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने बाघ से बचाई पूरे परिवार की जान, इलाज के दौरान मौत

German Shepherd Dog: उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के निकट स्थित ग्राम भरहुत में बाघ ने जब एक परिवार पर हमला करने की कोशिश की तो श्वान ने सामने आकर पूरे परिवार की जान बचा ली।
german shepherd dog  जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने बाघ से बचाई पूरे परिवार की जान  इलाज के दौरान मौत

German Shepherd Dog: उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के निकट स्थित ग्राम भरहुत में बाघ ने जब एक परिवार पर हमला करने की कोशिश की तो श्वान ने सामने आकर पूरे परिवार की जान बचा ली। इससे एक बार फिर से कुत्ते ने अपनी वफादारी का परिचय दिया। इस घटना में श्वान घायल हो गया लेकिन श्वान के शरीर के घाव अभी भी ताजा हैं।

वफादारी का दिया परिचय

इस बारे में जानकारी देते हुए पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर अखिलेश सिंह ने बताया कि घायल श्वान को परिवार के लोग उपचार के लिए लेकर आए थे। तब इस घटना की जानकारी उनके सामने आई। उन्होंने बताया कि बाघ के हमले में श्वान के शरीर पर काफी गंभीर घाव बने हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। वह कुछ समय बाद ठीक हो जाएगा।

बाघ से लड़ गया श्वान

घटना की जानकारी देते हुए भरहुत निवासी शिवम बढ़गैया ने बताया कि वे सभी लोग रात में घर के अंदर थे। इसी दौरान जंगल से निकलकर एक बाघ गांव में पहुंच गया। न सिर्फ गांव में बल्कि बाघ उनके घर के परिसर में प्रवेश कर गया। इस दौरान उनके घर के परिसर में विचरण कर रहा जर्मन शेफर्ड डॉग बाघ को देखकर भोंकने लगा और बाघ का रास्ता रोक लिया। श्वान को अपने सामने देखकर कुछ देर के लिए बाघ भी स्तब्ध खड़ा रह गया लेकिन अचानक बाघ ने श्वान पर हमला कर दिया। श्वान इस हमले से घबराया नहीं बल्कि उसने जवाबी हमला बाघ पर किया और उसे डराने की कोशिश की। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

(उमरिया से ब्रजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajgarh Transgender Fight: किन्नरों के दो गुटों में वसूली को लेकर जमकर चले लात-घूंसे, कपड़े फाड़कर की मारपीट

यह भी पढ़ें: Chhindwara Kamalnath News: मध्य प्रदेश की पहचान विकास से नहीं बल्कि भ्रष्टाचार से होती है - पूर्व सीएम कमलनाथ

Tags :

.