मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Amarwada Assembly By Election : अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव- बैलगाड़ी से नामांकन दाखिल करने पहुंचे GGP प्रत्याशी देव रावेन

Amarwada Assembly By Election : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 10 जुलाई को होगा। इससे पहले प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। इस कड़ी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी...
12:45 AM Jun 20, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Amarwada Assembly By Election : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 10 जुलाई को होगा। इससे पहले प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। इस कड़ी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देव रावेन भलावी ने भी नामांकन दाखिल किया। देव रावेन बैलगाड़ी से नामांकन दाखिल करने पहुंचे। जिसकी लोगों के बीच काफी चर्चा रही।

आदिवासी वेशभूषा में बैलगाड़ी से पहुंचे देव रावेन

अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देव रावेन भलावी को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है। बुधवार को देव रावेन भलावी अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान उनके पारंपरिक अंदाज की लोगों के बीच खासी चर्चा रही। देव रावेन आदिवासी वेशभूषा में नजर आए और बैलगाड़ी में बैठकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

नामांकन रैली में बजे परंपरागंत वाद्य यंत्र

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देवी राम उर्फ देव रावेन ने रिटर्निंग ऑफिसर हेमकरण धुर्वे के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में अमरवाड़ा विधानसभा से आदिवासी समुदाय के लोग आए। जो गुनर साही बजाते हुए आदिवासी परंपरा के अनुसार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल हुए।

 

विकास कराने का वादा कर मांगा समर्थन

नामांकन दाखिल करने के बाद GGP प्रत्याशी देव रावेन ने कहा कि कुछ बड़े नेता हेलिकॉप्टर से आकर नामांकन फॉर्म भरते। मगर तेज बारिश की वजह से उनके इन अरमानों पर प्रकृति ने पानी फेर दिया। देव रावेन ने क्षेत्र में विकास कराने का वादा करते हुए लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा। वहीं पूर्व विधायक पर तंज भी कसा। इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Religious Conversion in MP: सिंगरौली में चल रहा था धर्मांतरण का खेल , एक आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Burhanpur Story: रंग लाई युवाओं की मेहनत, बंजर पहाड़ी को ओढ़ा दी हरियाली की चादर

Tags :
Amarwada Assembly By-ElectionAmarwada newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsमध्यप्रदेश न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article