Ghansore News: शराब के नशे में धुत होकर पंचायत अधिकारी पहुंचे कार्यालय, पकड़ा तो कहा ‘सॉरी’
Ghansore News: सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में इन दिनों एक सरकारी अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहे जनाब पंचायत समन्वयक अधिकारी शिव कुमार हैं, जगह है जनपद का दफ्तर और सामने बैठी हैं जनपद सीईओ श्रद्धा सोनी। शुक्रवार को जब शराब के नशे में धुत होकर पंचायत अधिकारी दफ्तर पहुंचे तो सीईओ मैडम ने उनसे पूछा कि पीकर आए हो। साहब पहले तो इनकार करते रहे लेकिन बाद में कहा उन्होंने कहा, 'आई एम सॉरी।'
घंसौर जनपद का है मामला
यह पूरा मामला सिवनी जिले के घंसौर जनपद का है। यहां एक सरकारी कार्यक्रम (Ghansore News) में भी पंचायत अधिकारी शराब पीकर पहुंचे थे और जमकर हंगामा किया। इसीलिए जनपद सीईओ ने पंचायत अधिकारी के दफ्तर आते ही उनसे हंगामे के बारे में पूछा तो साहब बोले जी मैम किए हैं। मैडम ने पूछा कि क्यों किया, ज़्यादा पी ली थी। जिस पर अधिकारी बोले 'जी मैडम'। जब सीईओ उनसे पूछताछ कर रही थी तब भी वे अजीब सी हरकतें कर रहे थे जिसकी वजह से सीईओ को संदेह हुआ कि आज भी उन्होंने शराब पी है।
सीईओ ने की पूछताछ तो कहा ‘सॉरी’
पंचायत समन्वयक अधिकारी के हाव-भाव देखने के बाद सीईओ मैडम ने पूछा कि आज तो नहीं पिए हो तो साहब पहले इनकार करते रहे लेकिन जब मैडम ने कहा कि बता दोगे तो कुछ नहीं बोलेंगे। तब साहब ने कहा, 'जी मैम' और फिर बोले 'आई एम सॉरी मैडम'। इसके बाद नशे में धुत अधिकारी ने कैमरे के सामने ये कहा, "मैं आनंदम कार्यक्रम में थोड़ी सी दवाई लेकर आ गया था, लेकिन आज सीईओ मैडम ने मुझे वार्निंग दी है, आज के बाद मैं ऐसा नहीं करूंगा, कर्तव्यों का पालन करूंगा।" हालांकि इस वाकये (Ghansore News) के बाद जनपद सीईओ ने पंचायत अधिकारी को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें:
MP Aaj Ka Mausam: एमपी में सर्द हवाओं का कहर, पचमढ़ी में पारा 1.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
MP Electricity Bill: बिजली विभाग नहीं वसूल पा रहा रसूखदारों से बिल, 15 हजार करोड़ का बकाया
MP Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट बिजली कंपनी को 6 हजार करोड़ रुपए देगी, यहां जानिए सभी बड़े फैसले