मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ghoradongri Railway Station: एक चूहे ने बिना स्टॉपेज रुकवा दी सुपरफास्ट ट्रेन, डेढ़ घंटे तक यात्री हुए परेशान

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर मन्नारगुडी से जोधपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन एक चूहे के कारण करीब डेढ़ घंटे तक स्टेशन पर रुकी रही।
04:04 PM Dec 04, 2024 IST | Manoj Deshmukh

Ghoradongri Railway Station: बैतूल। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर मन्नारगुडी से जोधपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन एक चूहे के कारण करीब डेढ़ घंटे तक स्टेशन पर रुकी रही। हालांकि यहां पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं था परन्तु ट्रेन में खराबी आने की वजह से उसे इमरजेंसी में रोकना पड़ा और रेलवे अधिकारियों ने मौके पर मैकेनिक बुलवाकर ट्रेन की तकनीकी खराबी दूर करवाई और फिर ट्रेन रवाना हो सकी।

ट्रेन में तैनात मैकेनिक ने देखा तो जल रहा था चूहा

अब तक मिली जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन (Ghoradongri Railway Station) पर शाम करीब 5.30 बजे जैसे ही ट्रेन आकर रुकी, ट्रेन के एसी कोच बी 7 में धुंआ उठने लगा। एसी कोच में धुएं के कारण ट्रेन का इमरजेंसी सायरन बजने लगा। जिससे यात्री घबरा गए और ट्रेन से नीचे उतरने लगे। अलार्म बजने पर आरपीएफ एवं रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। खराबी की सूचना मिलने पर ट्रेन में तैनात एसी मैकेनिक द्वारा मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य किया गया। इसके बाद करीब 7 बजे ट्रेन को इटारसी की ओर रवाना किया गया।

चूहे के कारण हुआ था शॉर्ट सर्किट

ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री विजय ने बताया कि मन्नारगुडी से जोधपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन का घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं था। लेकिन इस ट्रेन को घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर रोका गया था। इसी दौरान ट्रेन के बी7 कोच में धुआं उठने लगा और ट्रेन में अलार्म बजने लगा जिससे यात्री घबरा गए। आरपीएफ और एसी मैकेनिक मौके पर पहुंचे और जहां से धुंआ निकल रहा था, वहां खोलकर देखा। वहां पर उन्हें एक चूहा जलता हुआ मिला, जिसे निकाल कर ट्रेन को सुधारा गया।

ट्रेन के इंजन में आई खराबी लेकिन रेलवे के पीआरओ ने घटना से किया इनकार

घोड़ाडोंगरी और इटारसी सेक्शन में ढोडरामोहार रेलवे स्टेशन के मंगलवार शाम को बेंगलुरु से दानापुर जा रही स्पेशल ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई। इसकी वजह से करीब 2 घंटे तक ट्रेन को रोकना पड़ा। ट्रेन के इंजन में आई तकनीकी खराबी के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को बरबतपुर, घोड़ाडोंगरी (Ghoradongri Railway Station), बैतूल, मरामझिरी रेलवे स्टेशन पर रोका गया। हालांकि इस पूरी घटना को लेकर मध्य रेल डीआरएम नागपुर मंडल के पीआरओ यस जमबन्दू ने बताया कि ट्रेन में धुआं उठने एवं खराबी की कोई सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें:

MP Mohan Cabinet: विदेश दौरे से वापस आने के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा संभव

MP Dhan Kharidi: मध्य प्रदेश में आज से 1200 धान उपार्जन केंद्रों पर धान की खरीदी शुरू, जानिए क्या है MSP?

High Speed Train: इंदौर से दिल्ली पहुंचेंगे सिर्फ डेढ़ घंटे में, देश में चलेगी नई हाईस्पीड ट्रेन!

Tags :
Betul newsbetul railway stationGhoradongri Railway Stationindian railwayMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMannargudi to Jodhpur Superfast trainmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRailway StationSuperfast trainTrain Accidentएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article