Baby got brutally beaten 8 माह की मासूम को पिता ने बेरहमी से पीटा, दोनों हाथ-पैर और कमर की हड्डी टूटी

Baby got brutally beaten अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से पिता की बेरहमी की विचलित कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी आठ माह की बच्ची की बेरहमी से पिटाई की। पिटाई के कारण बच्ची...
baby got brutally beaten 8 माह की मासूम को पिता ने बेरहमी से पीटा  दोनों हाथ पैर और कमर की हड्डी टूटी

Baby got brutally beaten अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से पिता की बेरहमी की विचलित कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी आठ माह की बच्ची की बेरहमी से पिटाई की। पिटाई के कारण बच्ची के दोनों हांथ और पैर की हड्डियां टूट गई हैं तो उसके कमर की हड्डी में भी फ्रैक्चर आ गया है। बच्ची की मां ने अपने पति पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पिता ने की बेरहमी से पिटाई

एमपी के अनूपपुर जिला अस्पताल की बेड पर तड़प रही इस बच्ची की कहानी बेहद दर्दनाक है। इस बच्ची के दोनों हाथ और एक पैर के अलावा कमर में भी फ्रैक्चर आया है। बच्ची की हालत इतनी गंभीर है कि इसे शहडोल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर किया गया है। हैरान करने वाली बात है कि बच्ची की इस हालत का दोषी कोई और नहीं खुद उसका पिता है। बच्ची की मां खुशबू महरा ने बताया है कि बच्ची के पिता ने ही बच्ची को बेरहमी से पीटा है।

क्या है पूरा मामला

घायल बच्ची की मां ने बताया है कि वह अपनी बच्ची को जमीन पर लेटा कर जंगल में लकड़ी लेने गई थी । वापस आने पर देखा तो उसकी बच्ची बुरी तरह से रो रही थी। उसके चेहरे पर पीड़ा झलक रही थी। पूछने पर पिता ने कहा कि बच्ची खाट से गिर गई है। दर्द से कराह रही बच्ची को मां अस्पताल ले गई। अस्पताल में उसे पता चला कि  उसकी बच्ची के दोनों हाथ,एक पैर और कमर की हड्डियां टूट गई हैं। मां का कहना है कि उसके पति ने ही मेरी मासूम सी बेटी को मारा है । बता देंं कि पति-पत्नी का प्रेम विवाह हुआ था। इधर कुछ दिनों से पति अपनी पत्नी और बेटी को जान से मार देने की बात कह रहा है।

पुलिस ने शुरू की जांच

गौरतलब है कि यह घटना दो दिन पहले की है। अस्पताल में जब पुलिस ने जांच शुरू की तब इसका पता चला है। अनूपपुर जिला अस्पताल पुलिस केन्द्र में केस दर्ज हो गया है और पुलिस ने आरपी पिता क गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े : Suspicious death of SAF soldiers छिंदवाड़ा में SAF के दो जवानों की संदिग्ध मौत, साथ में पी थी बीयर

यह भी पढ़े : Delhi Hospital Fire Tragedy: दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में आग लगने से 7 बच्चों की मौत, माता-पिता ने सुनाई आपबीती

Tags :

.