Indore : इंदौर में सड़क पर खुदे गड्ढे में भरे पानी में गिरी बच्ची, युवक ने बचाया, वीडियो वायरल
Indore Viral Video : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में आज एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया। एक बच्ची खेल-खेल में पाइपलाइन के लिए सड़क पर खोदे गए गड्ढे में गिर गई। मगर ऐनवक्त पर एक युवक ने उसे देख लिया और गड्ढे से निकालकर उसकी जान बचा ली। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सड़क पर खोदे गड्ढे में भरे पानी में गिरी बच्ची
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र वार्ड एक के अंबार नगर में नई पाइप लाइन डालने के लिए नगर निगम की ओर से सड़क की खुदाई करवाई जा रही है। इस बीच बारिश हो जाने से पाइप लाइन के लिए खोदे गए इन गड्ढों में पानी भर गया। ऐसे ही पानी से भरे एक गड्ढे में एक बच्ची खेल-खेल में पैर डाल रही थी। मगर अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वो गड्ढे में गिर गई।
ऐनवक्त पर युवक ने बचा ली बच्ची की जान
सड़क पर खोदे गए इस गड्ढे में बारिश का इतना पानी जमा था कि गड्ढे में गिरने के बाद कुछ सैकंड के लिए बच्ची ओझल हो गई। मगर कुछ सैकंड के अंतराल में वो हाथ-पैर चलाकर गड्ढे के किनारे आ गई, तभी एक लड़का वहां पहुंचा। जिसने हाथ खींचकर बच्ची को गड्ढे से निकाल लिया।(Indore Viral Video)
CCTV में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
बच्ची के सड़क पर खोदे गए गड्ढे में गिरने और उसे निकालने की यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग लड़के की सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं, तो सड़क पर खोदे गए गड्ढों को खुला छोड़ देने पर निगम को कोस रहे हैं।
लापरवाही का आरोप, पुलिस को शिकायत
इस मामले में पाइपलाइन के लिए सड़क पर खोदे गए गड्ढे को खुला छोड़ देने पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चंदन नगर पुलिस को शिकायत भी की गई है। जिसको लेकर चंदन नगर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Madhya Padesh News: पीएम मोदी से सड़क बनवाने की अपील कर वायरल हुई यह महिला
यह भी पढ़ें : Missing Women in MP: मध्य प्रदेश में हर दिन 28 महिलाएं और 3 लड़कियां होती हैं लापता