Globla Invetors Summit 2025: अवादा समूह एमपी में करेगा 50 हजार करोड़ का निवेश
Globla Invetors Summit 2025: भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के पहले दिन सोमवार को अवादा समूह ने मध्य प्रदेश में अपने बड़े विस्तार का खाका पेश किया। समूह ने ऐलान किया है कि अगले पांच वर्षों में मध्य प्रदेश में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 50,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की उसकी योजना है।
नवादा समूह ने हासिल की कई परियोजनाएं
अवादा समूह के चेयरमैन विनीत मित्तल ने समिट में ऐलान करते हुए कहा कि उनका समूह पिछले कई वर्ष से सूबे में निवेश कर रहा है। उसने अगले पांच वर्षों में मध्य प्रदेश में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 50,000 करोड़ रुपए निवेश करेगा। अवादा समूह ने एमपी एनटीपीसी, एनएचपीसी व अन्य कंपनियों से कई परियोजनाएं हासिल की। चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि हम 2010 से ही एमपी में निवेश कर रहे हैं। अब हमने एनटीपीसी, एनएचपीसी और अन्य कंपनियों से कई परियोजनाएं हासिल की हैं। हम मालवा और बुंदेलखंड अंचलों के साथ ही भिंड क्षेत्र में भी शुरू करने जा रहे हैं। हम सौर ऊर्जा उत्पादन, पवन ऊर्जा, पंप भंडारण और बैटरी भंडारण के क्षेत्रों में निवेश करने जा रहे हैं।
दीर्घकालिक निवेश करेगा समूह
मित्तल ने भरोसा दिलाया कि उनका समूह अगले पांच साल के अंदर राज्य में 50,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 25,000 से अधिक निवेशकों ने पंजीकरण किया। समिट में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने 2.10 करोड़ रुपए मध्य प्रदेश में निवेश का ऐलान किया। समिट में अदाणी-बिलाल समूह समेत कुल 300 उद्योगपति भाग ले रहे हैं। समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 10:15 बजे किया। प्रधानमंत्री ने प्रदेश में अक्षय ऊर्जा परियोजना में हो रही रिकॉर्ड निवेश की चर्चा की। सम्मेलन में वैश्विक निवेशकों और व्यवसायों के लिए अपनी विशाल निवेश क्षमता का प्रदर्शन कर रहा है।
यह भी पढ़ें: