मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Global Investors Summit 2025: CM मोहन यादव बोले- उद्यमियों के स्वागत के लिए देश की सबसे स्वच्छ राजधानी पूरी तरह से तैयार

Global Investors Summit 2025 भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2025) के लिए करीब 30 हजार निवेशकों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। हालांकि, GIS के लिए रजिस्ट्रेशन को निर्धारित तिथि...
05:54 PM Feb 16, 2025 IST | Amit Jha

Global Investors Summit 2025 भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2025) के लिए करीब 30 हजार निवेशकों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। हालांकि, GIS के लिए रजिस्ट्रेशन को निर्धारित तिथि से 2 दिन पहले ही बंद कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का शुभारंभ करेंगे। जिस डोम में पीएम नरेंद्र मोदी रहेंगे, वहां सिर्फ 3 हजार उद्योगपतियों को ही एंट्री मिलेगी।

उद्यमियों के स्वागत के लिए भोपाल पूरी तरह से तैयार

वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हैंडल पर लिखा है, "आतिथ्य सत्कार के लिए संवर रही "अनंत संभावनाओं की भूमि मध्यप्रदेश" भोपाल में 24 व 25 फरवरी को आयोजित होने वाले Global Investors Summit 2025 में देश और दुनिया से पधार रहे निवेशकों एवं उद्यमियों के स्वागत के लिए देश की सबसे स्वच्छ राजधानी पूरी तरह से तैयार है।"

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर अंतिम चरण में तैयारियां

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से मध्य प्रदेश का निवेश परिदृश्य और भी मजबूत (Global Investors Summit 2025) होने वाला है। यही वजह है कि प्रदेश सरकार इस समिट के लिए एक-एक चीज पर विशेष ध्यान रख रही है। इस समिट के लिए राजधानी भोपाल को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

मंच पर नहीं बैठेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

बता दें कि, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट उद्घाटन सत्र डेढ़ घंटे चलेगा। उद्घाटन सत्र के दौरान मंच पर कोई भी नहीं बैठेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबानी, अडानी जैसे उद्योगपतियों के साथ मंच के सामने बैठने वाले हैं, ताकि लोगों के बीच यह संदेश जाए कि सरकार आपके बीच है। कार्यक्रम में वक्ता मंच पर जाएंगे और अपने वक्तव्य के बाद वापस नीचे आ जाएंगे। गौर रहे कि समिट के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, मेहमानों के लिए रहेगी स्पेशल लग्जरी गाड़ियां हाजिर

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: मंच पर नहीं बल्कि पहली कतार में उद्योगपतियों के साथ बैठेंगे PM नरेंद्र मोदी, जानिए क्यों किया जा रहा ये बड़ा बदलाव

Tags :
Global Investors SummitGlobal Investors Summit 2025global investors summit 2025 Newsglobal investors summit 2025 scheduleMP CM Mohan YadavPM Narendra ModiPM Narendra Modi global investors summit 2025PM Narendra Modi in BhopalPM Narendra Modi in MPकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटपीएम नरेंद्र मोदीभोपाल दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article