मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Global Investors Summit: पीएम मोदी ने लॉन्च की राज्य सरकार की 18 नीतियां जो बदल देंगी राज्य का भविष्य

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2025) को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश के डॉ. मोहन यादव सरकार की 18 नई नीतियां भी लॉन्च की।
02:56 PM Feb 24, 2025 IST | Sunil Sharma

Global Investors Summit 2025: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विकसित मध्यप्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का यह कार्यक्रम बहुत ही अहम है। इस भव्य आयोजन के लिए पीएम ने मोहन यादव और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है कि जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी आशावादी है। पूरी दुनिया में चाहे सामान्यजन हों या फिर अर्थनीति के जानकार हों या फिर संस्थान सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं।

भारत को बताया दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था

उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में जो दिखा, वह भारत में भारत में निवेश करने वाले सभी निवेशकों का उत्साह बढ़ाने वाला है। पिछले दिनों वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि ग्लोबल एयरो स्पेस फर्म्स के लिए कैसे भारत बेहतर सप्लाई चैन के रूप में उभर रहा है।

पीएम ने राज्य सरकार की 18 नई नीतियां भी की लॉन्च

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2025) को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश के डॉ. मोहन यादव सरकार की 18 नई नीतियां भी लॉन्च की। ये नीतियां आने वाले समय में राज्य की अर्थव्यवस्था और स्थिति दोनों को बदल कर रख देंगी। ये 18 नीतियां इस प्रकार हैं

1. मध्यप्रदेश उ‌द्योग नीति 2025
2. मध्य प्रदेश MSME नीति
3. मध्य प्रदेश एक्सपोर्ट्स प्रमोशन नीति 2025
4. मध्य प्रदेश लोजिस्टिक्स नीति
5. मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति
6. मध्य प्रदेश एनीमेशन, VR, गेमिंग कॉमिक्स और विस्तारित रियलिटी (एवीजीसीएक्सआर) नीति 2025
7. मध्यप्रदेश के जीसीसी (GCC) नीति, 2025
8. मध्यप्रदेश सेमीकंडक्टर नीति 2025
9. मध्यप्रदेश ड्रोन संवर्धन एवं उपयोग नीति 2025
10. मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति 2025
11. मध्यप्रदेश पर्यटन नीति 2025
12. मध्य प्रदेश पम्प हाइड्रो स्टोरेज नीति
13. मध्य प्रदेश सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन 2025
14. मध्य प्रदेश विमानन नीति
15. मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2025
16. मध्य प्रदेश नवकरणीय ऊर्जा नीति
17. मध्य प्रदेश स्वास्थ निवेश प्रोत्साहन नीति
18. मध्य प्रदेश एकीकृत टाउनशिप नीति

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश सरकार की नीतियों को भी सराहा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2025) को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश सरकार तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश एग्रीकल्चर सेक्टर और मिनरल खनन के मामले टॉप के 5 राज्यों में शामिल है। जीवनदायिनी मां नर्मदा का आशीर्वाद मध्य प्रदेश को प्राप्त है और यहां पर सभी तरह की संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पहले निवेशक एमपी में निवेश करने से डरते थे लेकिन अब मध्य प्रदेश निवेश के मामले में आगे बढ़ गया। मध्य प्रदेश अब देश के टॉप राज्यों में शामिल हो चुका है।

कहा, मध्य प्रदेश में निवेश से मिलेगा अच्छा रिटर्न

पीएम मोदी ने कहा कि ग्रीन एनर्जी को लेकर भारत ने जो कर दिखाया जिसकी कल्पना मुमकिन नहीं थी, इसमें भी एमपी आज लीड कर रहा है। मध्य प्रदेश सरकार हर सेक्टर को सपोर्ट कर रही है, इसी का नतीजा है कि प्रदेश में आज 300 से ज्यादा इंडस्ट्री जोन हैं। मध्य प्रदेश से बेहतर रिटर्न भी निवेशकों को मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

Global Investors Summit LIVE: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM नरेंद्र मोदी बोले, "MP में निवेश के लिए यही समय है, सही समय है"

Global Investors Summit: मंच पर नहीं बल्कि पहली कतार में उद्योगपतियों के साथ बैठेंगे PM नरेंद्र मोदी, जानिए क्यों किया जा रहा ये बड़ा बदलाव

MP Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की हुई शुरूआत, अडानी ग्रुप ने किया बड़ा ऐलान

Tags :
Global Investors Summitglobal investors summit 2025 NewsGlobal Investors Summit in BhopalGlobal Investors Summit NewsMohan Yadav GovtMP CM Mohan YadavMP Global Investors Summitpm modi mp visitPM Narendra Modi Global Investors SummitPM Narendra Modi in BhopalPM Narendra Modi Visit BhopalThree Layers Security Arrangementsग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटपीएम नरेंद्र मोदीभोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटभोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article