मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सभी तैयारियां पूरी, तीन लेयर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा

​​Global Investors Summit भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर आला अधिकारियों की अहम बैठक हुई है। भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी ने कहा, "समिट के सफल...
11:15 AM Feb 23, 2025 IST | Amit Jha

Global Investors Summit भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर आला अधिकारियों की अहम बैठक हुई है। भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी ने कहा, "समिट के सफल आयोजन के लिए 4500 हजार से ज्यादा जवान तकनीकी रूप से एक्सपर्ट टीम काम कर रही है। इसमें हमारी ड्रोन टीम के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की टीम (Three Layers Security Arrangements) भी है। इसके साथ ही सूचना और संकलन की टीम भी लगाई गई है। सभी के बीच बेहतर संबंध में हो सके, इसके लिए पुलिस महानिदेशक ने बैठक ली।"

तीन लेयर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था

इस पूरे आयोजन (Global Investors Summit) में 4500 से पुलिस बल के साथ-साथ 30 आईपीएस अधिकारी भी तैनात रहेंगे। तीन स्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके लिए पूर्व से ही एक एसओपी बनी हुई है, उसके निर्धारित मापदंड के तहत ही सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को शाम 5.30 बजे भोपाल आएंगे। भोज एयरपोर्ट से राज भवन तक का रास्ता करीब 13.8 किलोमीटर का है। इसे 19 मिनट में तय किया जाएगा। मुख्यमंत्री मार्ग के आसपास बने मकानों में रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री के काफिले के गुजरने के वक्त ताक-झांक न करने की हिदायत दी गई है। मेहमानों के आने पर पुलिस को सूचना देना है। इस मुख्य मार्ग में 1500 से अधिक मकान, होटल, लॉज और धर्मशाला हैं।

10 हजार से अधिक लोगों का वेरिफिकेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस यहां रहने वाले 10 हजार से अधिक लोगों का वेरिफिकेशन कर चुकी है। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान जो लोग घर में रहेंगे, वे सड़क पर नहीं आएं। किसी को भी छतों पर खड़े रहने और खिड़कियों से झांकने की इजाजत नहीं होगी। पीएम मोदी का काफिला 5 थाना क्षेत्रों की सीमाओं से गुजरेगा। जिसमें गांधी नगर, कोहेफिजा, तलैया, श्यामला हिल्स और अरेरा हिल्स थाना शामिल हैं। पीएम मोदी के गुजरने वाले मार्ग में सबसे ज्यादा इलाका कोहेफिजा थाने का होगा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार भोपाल में 23 घंटे तक रहेंगे। राज भवन में वह रात्रि विश्राम करेंगे।

पीएम नरेंद्री मोदी के भोपाल दौरे से पहले सघन चेकिंग अभियान

कोहेफिजा थाने के टीआई बृजेंद्र मर्सकोले ने  कहा, "एयरपोर्ट रोड से लालघाटी, वीआईपी रोड राजा भोज प्रतिमा तक मेरा थाना क्षेत्र है। यहां से पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले का गुजरना प्रस्तावित है। इन तमाम सड़कों पर सैकड़ों, घर, होटल, धर्मशाला और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं। मुख्य मार्ग से 50 मीटर अंदर तक बने घरों में रहने वाले लोगों की जानकारी जुटा रहे हैं। इन घरों में रहने वालों के पुलिस वेरिफिकेशन कराए जा रहे हैं। हलालपुर बस स्टैंड और आसपास बने होटलों में भी लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। होटल-लॉज में ठहरे संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।"

48 घंटे तक ड्रोन उड़ाने प्रतिबंध

पुलिस यहां की सोसाइटी के जिम्मेदार लोगों से मुलाकात कर हिदायत दे रही है कि प्रधानमंत्री का काफिला गुजरने के समय इन बिल्डिंग की छत पर कोई भी खड़ा न हो। 13.8 किलोमीटर के पूरे मार्ग पर पड़ने वाली तमाम हाइराइज बिल्डिंग पर जिला पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी। पुलिस के जवान दूरबीन से आसपास होने वाली हर गतिविधि की निगरानी करेंगे। इस पूरे रास्ते पर 48 घंटे के लिए ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वीवीआईपी के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। पहली लेयर में एसपीजी कमांडो, दूसरी लेयर में आईपीएस और तीसरी लेयर में सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान 25 आईपीएस सहित करीब साढ़े पांच हजार पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसकी निगरानी एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले PM नरेंद्र मोदी लेंगे सांसद-विधायकों का ओरल इंटरव्यू

ये भी पढ़ें: Govt Credit Card: मोदी सरकार छोटे कारोबारियों के लिए लाएगी 5 लाख की लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड, ऐसे करें आवेदन

Tags :
Global Investors Summitglobal investors summit 2025 NewsGlobal Investors Summit in BhopalGlobal Investors Summit NewsMP Global Investors Summitpm modi mp visitPM Narendra Modi Global Investors SummitPM Narendra Modi in BhopalPM Narendra Modi Visit BhopalThree Layers Security Arrangementsग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटपीएम नरेंद्र मोदीभोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटभोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article