Godse Slogans Bhopal: भोपाल में लगे गोडसे मुर्दाबाद के नारे, बीजेपी-कांग्रेस में बीच सियासत गरमाई
Godse Slogans Bhopal: भोपाल। शहर में मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलो के नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने गोडसे मुर्दाबाद के नारे क्या लगाए, इसके बाद सियासत गरमा गई। गांधी की पुण्यतिथि पर दोनों दल, गांधीगिरी को भूल ,गोडसे मुर्दाबाद के नारे के बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते ही नजर आए।
नारों से गर्माई सियासत
मध्यप्रदेश में अम्बेडकर के साथ ही गांधी प्रेम को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासत गरमा गई है। सियासी खींचतान में दोनों पार्टी गांधीगीरी भुलाकर गोडसे मुर्दाबाद के नारे पर एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है। भोपाल के मिंटो हॉल में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक ही समय पर आमने-सामने पहुंच गए। कांग्रेस ने यहां बापू को पुष्पांजलि अर्पित की तो कांग्रेसियों ने गोडसे मुर्दाबाद के नारे भी लगा दिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना था कि कांग्रेस डिवाइड एंड रूल की राजनीति करती है। गांधी और अंबेडकर के नाम का सहारा तो कांग्रेस लेती है लेकिन उनके विचारों पर कभी काम नहीं करती। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना था कि हम गांधी के राम को पूजते हैं। कांग्रेस गोडसे को अपना आदर्श मानती होगी।
जीतू पटवारी का बयान भी आया सामने
मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान भी सामने आ गया। पीसीसी कार्यालय में गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पटवारी ने कहा कि कभी आपने बीजेपी के किसी नेता को गोडसे मुर्दाबाद का नारा लगाते सुना है क्या? यह लोग गोडसे को मानते हैं, गांधी को नहीं। गोडसे मुर्दाबाद के नारे को लेकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी जारी है। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब गोडसे को लेकर सियासत गरमाई हो। इसके पहले भी हिंदू संगठन द्वारा ग्वालियर में गोडसे की प्रतिमा की पूजा करने पर भी विवाद हुआ था।
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ भगदड़ के बाद सभी VVIP पास रद्द, मेला क्षेत्र बना नो-व्हीकल जोन
Mahakumbh Stampede: छतरपुर की हुकुम लोधी ने महाकुंभ में गवाई जान, बेटी को बचाया लेकिन खुद हुईं शिकार