मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gold Mines in MP : एमपी की ऊर्जाधानी की धरती अब उगलेगी सोना, सिंगरौली में गुरहर पर्वत पर मिली सोने की खदान

Gold Mines in MP सिंगरौली । ऊर्जाधानी के नाम से विख्यात मध्य प्रदेश का सिंगरौली जिला कोयले की खदानों के लिए प्रसिद्ध है। अब यह धरती काला हीरा के साथ-साथ सोना भी उगलेगी। सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर...
09:47 AM Jun 26, 2024 IST | Ranjan Ravi

Gold Mines in MP सिंगरौली । ऊर्जाधानी के नाम से विख्यात मध्य प्रदेश का सिंगरौली जिला कोयले की खदानों के लिए प्रसिद्ध है। अब यह धरती काला हीरा के साथ-साथ सोना भी उगलेगी। सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर गुरहर की पहाड़ियों में सोने की खान मिली है। अब जल्दी ही यहां खनन का काम शुरू हो जाएगा।

गुरहर पहाड़ियों पर मिला सोना

मध्य प्रदेश की समृद्धि में अब चार -चांद लगने वाला है। प्रदेश के पूर्वी भाग में स्थित ऊर्जाधानी के नाम से विख्यात सिंगरौली जिले में सोना के बड़े भंडार का पता चला है। अब सिंगरौली में कोयले के साथ-साथ सोने के खदानों में खनन का कार्य शुरू होने वाला है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सोने का भंडार सिंगरौली जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित गुरहर की पहाड़ियों में मिला हैं।

चार साल पहले सर्वे में हुई थी पुष्टि

बता दें कि मध्य प्रदेश में 2002 से सोने की खोज चल रही है। हालांकि चार साल पहले यानी वर्ष 2020 में सोने की संभावनाओं का सर्वेक्षण करते हुए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने सिंगरौली में सोने की खदानों की पुष्टि की थी। इसके बाद यहां खनन की स्वीकृति दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली के अलावा प्रदेश के सिवनी, बैतूल, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, शहडोल, छिंदवाड़ा और उमरिया जिलों में भी सोने की तलाश की जा रही है।

हरियाणा की कंपनी करेगी खुदाई

खनन विभाग की ओर से प्राथमिक जांच में पता चला है कि गुरहर पहाड़ियों में लगभग 149-20 हेक्टेयर जमीन के भीतर सोना का खदान है। सरकार ने अब सोना खोजने और उसे निकालने का काम मेसर्स कुंदन गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी 20 मार्च 2026 तक सोने की तलाश कर उसके खनन का काम शुरू कर देगी। केन्द्र सरकार ने पिछले 6 मई 2024 को काम शुरू करने की स्वीकृति दी है।

एक टन पत्थर से 1.03 ग्राम निकलेगा सोना

जीएसआई की रिपोर्ट में बताया गया था कि सिंगरौली में सोने का बड़ा भंडार है। यहां जमीन के अंदर लगभग 7.29 मिलियन टन सोने के अयस्क हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक सिंगरौली की गुरहर पहाड़ी पर मिली सोने की खदान से 1 टन पत्थर निकालने पर उसमें से 1.03 ग्राम सोना मिलेगा ।

सरकार के राजस्व में होगा वृद्धि

बहरहाल सिंगरौली की सोने की इस खदान से मध्य प्रदेश सरकार को राजस्व के रूप में एक बड़ी राशि आय के रूप में प्राप्त होने वाली है। बताया जा रहा है कि गुरहर की खदान क्षेत्र से मध्य प्रदेश सरकार को लगभग 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व मिलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ेंः Fertilizer Blackmarketing In Guna: खाद की कालाबाजरी पर बोले सिंधिया, कहा- किसी को नहीं बख्शेंगे, बीजेपी नेता के देवर पर कृषि अधिकारी ने लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ेंः बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कार्यक्रम में टेंट गिरने से मचा हड़कंप

 

Tags :
Geological Survey of IndiaGold mine in MPGold Mines in SingrauliMadhya Pradesh Latest NewsSingrauli News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article