मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Goons Terror Guna: युवक को सरेआम पीटने का वीडियो वायरल, प्रशासन पर उठ रहे सवाल

Goons Terror Guna: गुना। जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला केंट थाना क्षेत्र का है, जहां कुछ बदमाशों ने सरेआम एक युवक को बेरहमी से पीटा।
10:03 PM Feb 27, 2025 IST | Pushpendra

Goons Terror Guna: गुना। जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला केंट थाना क्षेत्र का है, जहां कुछ बदमाशों ने सरेआम एक युवक को बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि गुंडे युवक पर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से हमला कर रहे हैं, जबकि आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने हुए हैं।

सरेआम गुंदार्दी का वीडियो वायरल

सूत्रों के मुताबिक, यह घटना 19 फरवरी की बताई जा रही है और घोसीपुरा क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने युवक को घेरकर उस पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन अपराधियों के खौफ के चलते पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई।

प्रशासन पर उठे सवाल

वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों में कानून का डर खत्म हो गया है। इससे आए दिन इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। क्या आरोपियों को सजा मिल पाएगी या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा। फिलहाल, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)

Tags :
Crime NewsGoons Terror GunaGuna NewsKent police stationLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTop NewsTrending Newsvideo of beating a youthVideo viralViral Postyouth beaten in publicएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article