Gormi Jalvihar Mela: 200 वर्ष प्राचीन गोरमी जलविहार मेले का हुआ शुभारंभ, दंदरौआ धाम के महंत ने किया शुभारंभ
Gormi Jalvihar Mela: भिंड। 200 साल पुराने गोरमी जलविहार मेले का मंत्री राकेश शुक्ला एवं दंदरौआ धाम के महंत ने शुभारंभ किया। जलविहार महोत्सव मेला के उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला दंदरौआ सरकार के महंत रामदास जी महाराज एवं गोरमी नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा जाटव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि जलविहार महोत्सव गोरमी नगर की आन, बान और शान है। इस मेले का आयोजन साल में एक बार होता है। पहले यह दो दिन का मेला लगता था फिर इसकी अवधि पांच दिन बढ़ा दी गई और अब आठ दिन का मेला लगेगा।
डोल ग्यारस से होती है शुरूआत
गोरमी जलविहार महोत्सव मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है। मेले के विस्तार के लिए भी मंत्री राकेश शुक्ला ने हर संभव प्रयास किए जाने की भी बात कही। हर साल डोल ग्यारस के दिन ही मेले का शुभारंभ किया जाता है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वर्ण ओर रजत से निर्मित डोले में मुरली मनोहर नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं। कहते हैं इस दिन भगवान नारायण अपनी करवट बदलते हैं। कई इलाकों में इस एकादशी को अलग-अलग तरह से मनाया जाता है।
बच्चों के लिए खास है मेला
गोरमी जल विहार महोत्सव मेले में व्यापारियों ने कई दुकानें लगाई हैं। मेले को देखने एवं खरीदारी के लिए करीब आधा सैकड़ा गांव के लोग आते हैं। खासकर बच्चों के लिए झूले आकर्षण का केंद्र हैं। बड़ी संख्या में बच्चे भी पहुंचते हैं और झूलों पर झूल कर मेले का आनंद लेते हैं। गांव ही नहीं कई शहरी बच्चे भी गांव के इस मेले में लुत्फ उठाने पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें:
MP Weather Alert: एमपी में 15 सितंबर से फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी