मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Govind Singh Statement: कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने भिंड कलेक्टर पर दंगा भड़काने का लगाया आरोप

Govind Singh Statement: मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Singh) ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (Sanjeev Srivastava) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोविंद सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक...
03:10 PM Jul 08, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Govind Singh Statement: मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Singh) ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (Sanjeev Srivastava) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोविंद सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो क्लिप को लेकर कलेक्टर पर निशाना साधा है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है?

कलेक्टर जैसे पद की गरिमा के विरुद्ध आचरण

गोविंद सिंह ने कहा, "एक संवैधानिक पद पर बैठे भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह हत्या के मामले में आरोपी मुस्लिम युवकों के तीन घर तोड़ने की बात कर रहे हैं। क्या यह आचरण कलेक्टर जैसे पद की गरिमा के विरुद्ध नहीं है?"

निरंकुश हो चुकी है अफसरशाही- गोविंद सिंह

उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की है कि ऑडियो क्लिप की सत्यता की जांच कर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, अन्यथा इसे सरकार का संरक्षण समझा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही निरंकुश हो चुकी है। किस कानून में यह प्रावधान है कि किसी भी आरोपी के मकान तोड़े जाएं यदि ऐसा है तो फिर न्यायालय की क्या जरूरत है?

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके भाजपा में जाने की अटकल और अफवाह सिर्फ भाजपा के लोग ही उड़ाते रहे हैं। वह न तो दलबदलू है न ही किसी पद का लालच है, वह जहां है वहीं रहेंगे। उन्होंने मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए रामनिवास रावत को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं।

रावत को दी नसीहत

गोविंद सिंह ने रामनिवास को सीख देते हुए कहा कि अगर वह उनसे सलाह लेते तो वह कभी उन्हें भारतीय जनता पार्टी में जाने की नसीहत नहीं देते। भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। यह सांप्रदायिकता को बढ़ावा देती है। हमारी और उनकी विचारधारा पूरी तरह से विपरित है।

यह भी पढ़ें: 

Mohan Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट का विस्तार, रामनिवास रावत बने राज्य मंत्री

Ramniwas Rawat Oath: नवनियुक्त मंत्री रामनिवास रावत शपथ में ये क्या गलत बोल गए?

Jabalpur News: कोर्ट ने बलात्कार के मामले को किया खारिज, महिला ने अपनी मर्जी से बनाए थे संबंध

Tags :
Congress NewsGovind SinghGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Legislative AssemblyMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsRamniwas Rawatकांग्रेस न्यूजगोविंद सिंहग्वालियर न्यूजमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजरामनिवास रावत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article