Chinese Lehsun: जबलपुर कृषि मंडी में प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन जप्त, लाखों रुपए है कीमत

खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबू सलाम एंड कंपनी दुकान से 14 बोरियों में पैक 200 किलो चाइनीज लहसुन जब्त किया है।
chinese lehsun  जबलपुर कृषि मंडी में प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन जप्त  लाखों रुपए है कीमत

Chinese Lehsun News: जबलपुर। मध्य प्रदेश की जबलपुर कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को लहसुन प्याज के थोक कारोबारियो की दुकानों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना को पिछले कुछ समय से लगातार शिकायत मिल रही थी कि कृषि उपज मंडी में प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। शिकायत मिलने पर कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की जांच टीम बनाई गई। इस टीम ने शुक्रवार को कृषि उपज मंडी में लहसुन एवं प्याज के थोक कारोबारियों की दुकानों पर छापा मारा।

14 बोरियों में पैक था चाइनीज लहसुन

खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबू सलाम एंड कंपनी दुकान से 200 किलो चाइनीज लहसुन जब्त किया है। यह लहसुन 14 बोरियों में पैक किया हुआ था। छापे में जप्त लहसुन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि मंडी में पांच दुकानों में जांच पड़ताल की गई। निरीक्षण के दौरान बाबू सलाम एंड कंपनी दुकान में लहसुन की बोरियों में "प्रोसेस ऑफ चाइनीज़" लिखा मिला है, जिससे यह पुष्टि हुई कि यह लहसुन चीन (Chinese Lehsun News) से आयातित है।

दुकानदार ने जानकारी होने से इंकार दिया, थमा दिया बिल

दुकान संचालक से इस संबंध में जब पूछताछ की गई तो उसने अनभिज्ञता जाहिर की और खाद्य अधिकारियों को एक बिल प्रस्तुत किया, जिसमें अरविंद कुमार का नाम दर्ज था। खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान से दो क्विंटल चाइनीज लहसुन जप्त कर लहसुन का सैंपल जांच के लिए राज्य स्तरीय लैब भोपाल भेज दिया है। खाद्य विभाग की टीम अब इस पड़ताल में जुटी है कि जबलपुर के बाजार से चाइनीज लहसुन कहां पर और कैसे पहुंच रहा है।

प्रशासन के छापे से सब्जी व्यापारियों में मचा हड़कंप

स्थानीय जिला प्रशासन की टीम यह भी जांच करने में जुटी हुई है कि अब तक शहर में इसकी कितनी खपत हो चुकी है। टीम यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह लहसुन (Chinese Lehsun News) किस रास्ते से और किन सप्लायर्स के माध्यम से जबलपुर में लाया जा रहा है। हालांकि खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से मंडी और शहर के अन्य सब्जी कारोबारियों में हड़कंप जरूर मच गया है परन्तु चाइनीज लहसुन का आना और बिकना बंद होगा या नहीं, यह अभी नहीं कहा जा सकता।

यह भी पढ़ें:

MP Politics News: दीपक जोशी के बीजेपी में आने पर सियासत में चलने लगे शब्दों के बाण, भगवान भरोसे कांग्रेस की नैया?

MP Shankar Lalwani: वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर के सांसद, कार्यक्रम में आएंगे 42 देशों के 80 से ज्यादा सांसद

Employee Died In University: परीक्षा कॉपी जमा करने पहुंचे कर्मचारी की मौत से हड़कंप, कॉल करने पर भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस

Tags :

.