Gram Vikas Sammelan: भेरुंदा पहुंचे सीएम सहित कई दिग्गज नेता, लोगों को करोड़ों योजनाओं की दी सौगात
Gram Vikas Sammelan: सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 3 बजे "ग्राम विकास सम्मलेन" कार्यक्रम में भेरूंदा पहुंचे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर तथा केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. चन्द्र शेखर पेम्मासानी तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
सिंगल क्लिक से योजनाओं का शुभारंभ
योजना ग्रामीण के मोबाइल ऐप “आवास सखी“ तथा “ग्राम सड़क सर्वे एवं प्लानिंग ऐप“ का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही पीएमजीएसवाई-IV के अन्तर्गत 500 किमी स्वीकृत सड़कों का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ तथा स्व-सहायता समूह के लिए मध्य प्रदेश में 150 करोड़ रूपए के बैंक ऋण व सामुदायिक निवेश का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ किया गया। इससे लोगों के जीवन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।
तेंदुपत्ता संग्राहकों को मिला उपहार
वहीं, 08 प्रसंस्करण इकाइयों का एवं 100 समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केन्द्रों का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ किया। मध्य प्रदेश के 05 नए जिलों में आरसेटी केन्द्र की स्थापना की स्वीकृति की गई। जिले के 52,818 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 02 करोड़ 70 लाख रूपए बोनस राशि का वितरण तथा प्रदेश सरकार की बांस मिशन योजना के अन्तर्गत 215 बांस हितग्राहियों को 2 लाख 90 हजार बांस पौधों की अनुदान राशि एक करोड़ 04 लाख 27 हजार रूपए का सिंगल क्ल्कि के माध्यम से अंतरण किया गया।
लाड़ली बहना पर बोले शिवराज
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए लाडली बहनों की जमकर तारीफ की। मंच से क्षेत्रीय जनता को अभिवादन कर संबोधित किया। शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र के विकास के लिए कई सारी योजनाएं गिनाईं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहली बार भेरूंदा की जनता को संबोधित करते बोले कि क्षेत्र की जनता वाकई तारीफ के काबिल है। क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री को आशीर्वाद दिया और इस बुधनी विधानसभा की जितनी भी मांगे मेरे सामने रखी उन सभी मांगों को पूरा करता हूं। वहीं, बीजेपी नेता कांग्रेस के राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे। सीएम मोहन बोले कि दूसरी पार्टी वालों को गरीब जनता से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सिर्फ अपनी दुकान चलाना आता है इसलिए पप्पू अब तीसरी बार भी फेल हो गया।
यह भी पढ़ें: Haryana Election Result: हरियाणा में बीजेपी की जीत पर भाजपा सांसद के कार्यालय पर मना जोरदार जश्न
यह भी पढ़ें: Patwari Arrested Red Handed: 35 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी, छह महीने से कर रहा था परेशान