मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Aircraft Crash: गुना में एयरक्राफ्ट क्रैश, हादसे में 2 पायलट घायल

Guna Aircraft Crash गुना: मध्य प्रदेश के गुना में एयरक्राफ्ट क्रैश होने से अफरा-तफरी मच गई है। गुना में एविएशन एकेडमी का टू सीटर एयरक्राफ्ट-152 क्रैश हो गया है। एयरक्राफ्ट टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने...
03:14 PM Aug 11, 2024 IST | MP First

Guna Aircraft Crash गुना: मध्य प्रदेश के गुना में एयरक्राफ्ट क्रैश होने से अफरा-तफरी मच गई है। गुना में एविएशन एकेडमी का टू सीटर एयरक्राफ्ट-152 क्रैश हो गया है। एयरक्राफ्ट टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 40 मिनट बाद परिसर में ही एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इस हादसे में 2 पायलट घायल हुए हैं।

#BreakingNews‌: गुना में एयरक्राफ्ट क्रैश...#Aircraftcrash #Crash #airplanecrash #accident #MPNews #MPFirst pic.twitter.com/uACBcwTaPR

— MP First (@MPfirstofficial) August 11, 2024

 

टू सीटर एयरक्राफ्ट 152 दुर्घटनाग्रस्त 

जानकारी के अनुसार, रविवार ( 11 अगस्त) दोपहर करीब 1 बजे टू सीटर एयरक्राफ्ट उड़ान भरा था। करीब 40 मिनट तक उड़ान भरने के बाद एयरक्राफ्ट परिसर में ही क्रैश हो गया। आशंका जताई जा रही है कि इंजन फेल होने की वजह से हादसा हुआ। इस हादसे में कैप्टन वी चंद्र ठाकुर और पायलट नागेश कुमार घायल हुए हैं।

टेस्टिंग के लिए लाया गया था एयरक्राफ्ट

घटना की सूचना मिलते ही कैंट पुलिस सहित एकेडमी के आला अधिकारी फौरन मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक एयरक्राफ्ट टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए लाया गया था। दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट कर्नाटक के बेलगावी एविएशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का बताया जा रहा है।

हैदराबाद के रहने वाले हैं दोनों पायलट

वहीं, हादसे में घायल दोनों पायलट हैदराबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने दोनों पायलट हायर किए थे। एयरक्राफ्ट टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए गुना की शिव एकेडमी में लाया गया था। दोनों पायलट शनिवार, 10 अगस्त को गुना आए थे। पुलिस के अनुसार दोनों पायलट घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए  अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Gwalior Electricity Defaulters: बिजली बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ अब होगी बड़ी कार्रवाई, छीने जाएंगे लाइसेंसी हथियार

ये भी पढ़ें: MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 47 IAS और IPS अधिकारियों के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Tags :
Aircraft CrashAircraft Crash in MPAircraft Crash NewsAviation AcademyAviation Academy in GunaGuna Aircraft CrashGuna Latest NewsGuna NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP Latest NewsMP news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article