Guna Borewell: गुना में बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय सुमित की मौत, 16 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बचाई जा सकी जान

​Guna Borewell गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ तहसील के पिपलिया गांव में हुए हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। शनिवार (28 दिसंबर) शाम को खेलते-खेलते 10 वर्षीय सुमित मीना खुले बोरवेल में गिर गया था।...
guna borewell  गुना में बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय सुमित की मौत  16 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बचाई जा सकी जान
Guna Borewell गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ तहसील के पिपलिया गांव में हुए हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। शनिवार (28 दिसंबर) शाम को खेलते-खेलते 10 वर्षीय सुमित मीना खुले बोरवेल में गिर गया था। लगभग 16 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद, जब सुमित को बाहर निकाला गया, तो उसकी गंभीर हालत को देखते हुए फौरन उसे अस्पताल भेजा गया। जहां, तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर सुमित को बचा नहीं सके।

बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय सुमित की मौत

बता दें कि, सुमित खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया था। इसके बाद शाम करीब 6:30 बजे खेत में प्रशासनिक टीम पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। जानकारी के अनुसार, खेत में एक खुला बोरवेल था, जिसमें सुमित गिर गया। वह करीब 39 फीट गहराई पर फंसा हुआ था। परिवार वालों ने पहले सुमित को आसपास ढूंढने की कोशिश की। जब गड्ढे से उसकी आवाज सुनाई दी, तो उन्होंने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीम ने 2 पोकलेन मशीन और 5 जेसीबी मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा अन्य उपकरणों का उपयोग किया। रेस्क्यू के लिए बोरवेल के पास 45 फीट गहरी खुदाई की गई।

बच्चे तक पहुंचने के लिए 12 फीट लंबी सुरंग

सुमित के बचाने के लिए रात भर युद्ध स्तर पर रेस्क्यू जारी रहा। बच्चे तक पहुंचने के लिए 12 फीट लंबी सुरंग बनाई गई  पूरे ऑपरेशन के दौरान बच्चे को ऑक्सीजन सप्लाई दी जाती रही। रविवार सुबह करीब 9:00 बजे सुमित को बोरवेल से बाहर निकाला गया।  उसकी नाजुक हालत देखते हुए एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने सुमित की हालत को बेहद नाजुक बताया। उसे लगातार ऑक्सीजन और अन्य जरूरी मेडिकल सहायता दी गई। लेकिन, गहरे गड्ढे में लंबे समय तक फंसे रहने और शारीरिक दबाव के कारण सुमित ने दम तोड़ दिया।

​Guna Borewell

ऑक्सीजन की कमी से सुमित की मौत

डॉक्टरों के अनुसार, सुमित की मौत ऑक्सीजन की कमी और शारीरिक दबाव (Sumit died due to lack of oxygen) के चलते हुई। वहीं, सुमित की मौत के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, ग्रामीण और परिजन इस हादसे को लेकर आक्रोश भी जता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिस बोरवेल में सुमित (Guna Borewell) गिरा था, वह एक साल पहले खुदवाया गया था। लेकिन, हैरानी की बात यह है कि इसे बंद नहीं किया गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

मौत को दावत दे रहे खुले बोरवेल

बता दें कि, खुले बोरवेल मासूम (Borewell opens in Madhya Pradesh) बच्चों और जानवरों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। सुमित की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस हादसे में न केवल एक मासूम की जिंदगी छीन गया, बल्कि लापरवाही को भी उजागर कर गया। स्थानीय लोग प्रशासन से इस दिशा में कड़ा कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma News: सौरभ शर्मा मामले में BJP MLA का पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप, बता दिया किसका है 'कुबेर का खजाना'

ये भी पढ़ें: Dewas Custodial Death: देवास में कस्टोडियल डेथ के बाद बवाल, SP ने दिए जांच के आदेश

Tags :

.