मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna By-Election: गुना में इन दो जगह हुए उप-चुनाव, 15 सितंबर को आएगा रिजल्ट

Guna By-Election: गुना। जिले में आज दो जगह उप-चुनाव मतदान संपन्न हुआ। इसमें आज जनपद पंचायत बमोरी के ग्राम पंचायत विश्वनगर में सरपंच पद के लिए उप-चुनाव संपन्न हुआ। रिटर्निंग अधिकारी बमोरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 7...
08:33 PM Sep 11, 2024 IST | MP First
featuredImage featuredImage

Guna By-Election: गुना। जिले में आज दो जगह उप-चुनाव मतदान संपन्न हुआ। इसमें आज जनपद पंचायत बमोरी के ग्राम पंचायत विश्वनगर में सरपंच पद के लिए उप-चुनाव संपन्न हुआ। रिटर्निंग अधिकारी बमोरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान संपन्न हुआ। सरपंच पद के लिए मतदान के दौरान ग्राम पंचायत विश्वनगर के मतदान केन्द्र 192, 193 तथा 194 में 701 पुरूष तथा 789 महिला सहित कुल 1,490 मतदाताओं में से 414 पुरूष मतदाता एवं 510 महिला मतदाताओं सहित कुल 924 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।

इतने फीसदी हुआ मतदान

बता दें कि 59.06 प्रतिशत पुरूष, 64.64 प्रतिशत महिला मतदाताओं सहित कुल 62.01 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। आज हुए मतदान के बाद उम्मीदवारों के किस्मत पेटियों में बंद हो गई। चुनाव का रिजल्ट बमोरी विकासखण्ड मुख्यालय पर 15 सितम्बर को आएगा। मतगणना सुबह 08 बजे से प्रारंभ होगी जो लगभग चार से पांच घंटे में रिजल्ट घोषित होने की संभावना है। अब रिजल्ट ही बताएगा कि जनता ने अपना नेता किसे चुना।

रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार

इसी प्रकार एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी गुना से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका गुना के वार्ड नंबर 30 में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पार्षद पद के लिए मतदान केन्‍द्र क्रमांक 160 से 165 में आज मतदान हुआ। इसमें 2,090 पुरूष तथा 2,089 महिला सहित कुल 4,179 मतदाताओं में से कुल 1,064 पुरूष एवं 812 महिला मतदाताओं सहित कुल 1,876 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें वोटिंग पर्सेंट 44.89 रहा। आज हुए मतदान की मतगणना 13 सितंबर को गुना के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्‍सीलेंस के विधि कक्ष में सुबह 09 बजे से की जाएगी।

इस दौरान सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए। मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे, जिससे व्यवस्था चाक-चौबंद रहे। साथ ही बारिश से निपटने के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए गए। वोटिंग करा रहे अधिकारी-कर्मचारियों ने भी सही से वोटिंग को संपन्न कराया। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: हादसा या हत्या? महिला पुलिसकर्मी की कार ने SI को रौंदा, वजह जान हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: परिजनों ने जिसके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की, अचानक चलने लगीं उसकी सांसें!

Tags :
By-election for the post of SarpanchGram Panchayats of BamorGuna By ElectionGuna Newsguna news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें