Guna City News: वीडियो बनाने के चक्कर में हादसा, गोपीसागर डैम में युवक डूबा
Guna City News: गुना। गुना जिले के गोपीसागर डैम में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त के साथ डैम पर रील बनाने के लिए आया हुआ था, उसी दौरान यह हादसा हुआ। युवक ने अपने दोस्त से कहा था कि वह तैरना जानता है और जब वह पानी में तैरने जाए तो उसका दोस्त उसका वीडियो बनाए। संभवतया युवक को अंदाजा नहीं था कि पानी ज्यादा गहरा है। वह जैसे ही पानी में कूदा, वह डूबने लगा।
वीडियो बनाने के लिए कूदा था पानी में
अब तक मिली जानकारी के अनुसार शहर के कुसमौदा इलाके में रहने वाले 20 वर्षीय दीपेश लोधा अपने दोस्त के साथ शाम करीब 5 बजे गोपीसागर डैम पर गया था। वहां घूमते हुए वे दोनों डैम के पानी की निकासी वाली साइड पर पहुंचे, जहां से नहर निकलती है और वहां पानी भी काफी गहरा था। दीपेश ने अपने दोस्त से कहा कि वह रील का वीडियो बनाने के लिए पानी में कूदेगा। दीपेश ने अपने दोस्त को यह भी बताया कि उसे तैरना आता है, लेकिन जब वह पानी में कूदा तो उसे गहरे पानी का अंदाजा नहीं था।
युवक के डूबने पर दोस्त ने लोगों से मदद मांगी
दीपेश के दोस्त को तैरना नहीं आता था, इसलिए वह मदद नहीं कर सका। दीपेश जब डूबने लगा, तब उसके दोस्त ने डैम के ऊपर मौजूद लोगों को सूचना दी। दीपेश को बचाने के लिए वे लोग तुरंत नीचे पहुंचे, लेकिन तब तक दीपेश पानी में डूब चुका था। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। सूचना (Guna City News) मिलते ही धरनावदा थाना प्रभारी और पुलिस टीम वहां पहुंची। साथ ही गुना से SDERF (Special Disaster Response Force) की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की
करीब 20 घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद गोताखोरों की टीम ने युवक के शव को ढूंढ कर पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने युवक के शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। साथ ही इस मामले (Guna City News) में रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
MP Mausam Jankari: एमपी के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, कुछ स्थानों पर बारिश के साथ आ सकता है तूफान