मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Crime News: दो ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरी गईं 131 भैंसें पकड़ाई, 12 की दम घुटने से मौत, चार आरोपी गिरफ्तार

Guna Crime News: गुना। जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में पशु क्रूरता का एक गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने दो ट्रकों को पकड़कर उनमें ठूंस-ठूंस कर भरी गईं 131 भैंसों को बरामद किया है।
06:27 PM Jan 25, 2025 IST | Pushpendra

Guna Crime News: गुना। जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में पशु क्रूरता का एक गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने दो ट्रकों को पकड़कर उनमें ठूंस-ठूंस कर भरी गईं 131 भैंसों को बरामद किया है। इनमें से 12 भैंसों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। घटना की जानकारी गौ सेवकों ने पुलिस को दी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

गौ सेवकों ने लिया संज्ञान

घटना की जानकारी सबसे पहले स्थानीय गौ सेवकों को मिली थी। गौसेवकों ने देर रात सूचना दी कि दो ट्रकों में भैंसों को निर्दयतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर ले जाया जा रहा है।इसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर इन ट्रकों को रोकने की योजना बनाई। गौ सेवकों ने बजरंगगढ़ टोल टैक्स पर ट्रकों को रोकने में सफलता पाई। ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 3079 और आरजे 11 जीबी 3191 को जांच के लिए रोका गया। ट्रक क्रमांक 3079 में 50 भैंसें और ट्रक क्रमांक 3191 में 28 भैंस और 53 बच्चे ठूंस-ठूंसकर भरे हुए मिले। ट्रकों में अत्यधिक भीड़ और हवा की कमी के कारण 12 भैंसों की दम घुटने से मौत हो गई।

वैध दस्तावेज नहीं दे पाए चालक

दोनों ट्रकों के चालक और उनके साथी किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज या परिवहन परमिट प्रस्तुत नहीं कर सके। आरोपियों ने अपने नाम राजवीर गुर्जर (मुरैना), पवन गुर्जर (धौलपुर), जर्दान गुर्जर (धौलपुर) और जमील कुर्रैशी (सिरोंज) बताए। गौ सेवकों की सहायता से दोनों ट्रकों को बजरंगगढ़ थाने ले जाया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। सभी जीवित भैंसों का मेडिकल परीक्षण करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। वहीं, मृत भैंसों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Guest Teachers: एमपी के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से अतिथि शिक्षकों को हटाने की तैयारी, वजह जान हो जाएंगे हैरान

MP Guest Teacher: बीईओ समेत 19 शिक्षकों पर धोखाधड़ी का केस, फर्जी दस्तावेज तैयार करने का था आरोप

Tags :
12 died due to suffocation131 buffaloes caughtAnimal Cruelty ActBuffaloes loaded in two trucksCrime NewsGuna Crime NewsGuna NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article