Guna Crime News: जमीनी विवाद में 6-8 लोगों ने नाबालिग बच्ची पर चलाई गोलियां, हालत गंभीर
Guna Crime News गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस क्षेत्र में 14 वर्षीय एक नाबालिग बच्ची को जमीनी विवाद (Land Dispute in Guna) के चलते गोली मार दी गई। बच्ची पर गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बच्ची के पैर में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, बच्ची का इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जमीनी विवाद में नाबालिग बच्ची पर गोलीबारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज (मंगलवार, 12 नवंबर) सुबह की है। बच्ची जैसे ही अपने घर की तरफ जा रही थी, अचानक पास के खेतों से आए 6 से 8 लोगों ने उस पर गोली बरसाने (Guna Crime News) लगे। गोली बच्ची के पैर में लगी, जिससे वह खेत में गिरकर बेसुध हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची के परिवार और पड़ोसी के बीच जमीन की नपाई को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपियों ने बच्ची पर हमला कर दिया।
जमीन विवाद में जंग!
पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की घटना के पीछे जमीनी विवाद है। बताया जा रहा है कि विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोलीबारी तक पहुंच गई। आरोपियों ने बच्ची को निशाना बनाकर हमला कर दिया। गोली लगने के बाद बच्ची को गंभीर रूप से चोटें आईं। बच्ची को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद इंदौर के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
6-8 लोगों ने बच्ची पर चलाई गोलियां
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह पता चला है कि जिन लोगों ने बच्ची पर हमला किया उनका खेत भी बगल में ही है। और जमीन को लेकर दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। 6-8 लोगों ने पहले तो बच्ची को धमकाया और फिर उस पर गोली चला दी। पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र में तनाव का माहौल
इस घटना के बाद से कुंभराज क्षेत्र में तनाव का माहौल है। हालांकि, पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और सुरक्षा कड़ी कर दी है। वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: विजयपुर उपचुनाव से पहले बदमाशों ने की गोलीबारी, आदिवासी बाहुल्य गांव में दहशत, 2 युवक घायल
ये भी पढ़ें: Digital Arrest: रिटायर्ड नारकोटिक्स अधिकारी को पत्नी के साथ किया डिजिटल अरेस्ट, रुपए भेजने से पहले समझदारी आई काम