Guna Crime News: चाचौड़ा में मिला एक और अज्ञात दो साल के बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस

Guna Crime News: गुना। जिले के चौरा थाना क्षेत्र में पिछले एक माह में करीब 11 सब मिले हैं। ऐसा ही मामला एक आज आया है। आज सुबह चाचौड़ा क्षेत्र के ग्राम घाटाखेड़ी गांव में पार्वती नदी में एक अज्ञात...
guna crime news  चाचौड़ा में मिला एक और अज्ञात दो साल के बच्चे का शव  जांच में जुटी पुलिस

Guna Crime News: गुना। जिले के चौरा थाना क्षेत्र में पिछले एक माह में करीब 11 सब मिले हैं। ऐसा ही मामला एक आज आया है। आज सुबह चाचौड़ा क्षेत्र के ग्राम घाटाखेड़ी गांव में पार्वती नदी में एक अज्ञात बच्चे का शव मिला। इसकी उम्र लगभग दो साल बताई जा रही है। सूचना मिलने पर चाचौड़ा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

क्षत-विक्षत मिला शव

चाचौड़ा थाना (Guna Crime News) प्रभारी निरीक्षक मचलसिंह मंडेलिया ने बताया कि यह शव पूरी तरह से छत-विक्षत हालत में है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्चा कहीं से बहकर आया है। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान के लिए परिजनों की तलाश की जा रही है। फिलहाल, इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय नागरिकों में इस घटना को लेकर चिंता और सवाल उठ रहे हैं। जबकि पुलिस शव की पहचान और मामले की सच्चाई जानने के लिए प्रयास कर रही है।

नहीं थम रहा क्राइम का सिलसिला

बता दें कि गुना में पिछले कुछ दिनों से क्राइम का स्तर काफी बढ़ गया है। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसे मामले में सामाजिक सुरक्षा और अपराधों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है। यह घटना गुना जिले में बढ़ती हुई आपराधिक गतिविधियों और लापरवाही की ओर इशारा करती है। पुलिस प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। ताकि, भविष्य में ऐसे मामलों को रोका जा सके। मामले की आगे की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही शव की पहचान हो सकेगी।

यह भी पढ़ें: Tripura Sundari Temple: पहाड़ों पर बिराजी हैं राज राजेशश्वरी त्रिपुर सुंदरी देवी की 8 वर्षीय बेटी मां बाला भवानी, जानें महिमा

यह भी पढ़ें: Jabalpur News: पत्नी ने पति का पीछा कर प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा, घंटों तक चला बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा

Tags :

.