मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Crime News: गुना में चोरों का आतंक, परेशान जनता ने चोरों को रस्सी से बांधकर पीटा फिर पुलिस को दिया

Guna Crime News: गुना। जिले में पुलिस की चुप्पी के चलते अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब खुले आम दिनदहाड़े चोरी करने से भी अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं। गुना में एक ही दिन में...
06:30 PM Sep 01, 2024 IST | Suyash Sharma

Guna Crime News: गुना। जिले में पुलिस की चुप्पी के चलते अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब खुले आम दिनदहाड़े चोरी करने से भी अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं। गुना में एक ही दिन में दो चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। एक घटना दोपहर में घटी, जबकि दूसरी को रात को अंजाम दिया गया था। यह गनीमत रही कि चोरी करने आए चोरों (Guna Crime News) को जनता ने पकड़ लिया और रस्सियों से बांधकर उन्हें पीटा। पीटने के बाद पब्लिक ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

एक ही दिन में दो चोरी की वारदातें, 3 चोर पकड़े

अब तक मिली जानकारी के अनुसार गुना की पब्लिक ने आज एक ही दिन में तीन चोरों को पड़कर पुलिस के हवाले किया है। एक घटना दोपहर की है जब दिनदहाड़े चोरी कर रहे चोर को पब्लिक ने पकड़ कर पहले पेड़ से रस्सी से बांधा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरी घटना रात्रि की है जिसमें भी दो चोरों को आम जनता ने ही पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। बताया जा रहा है आठ चोर एक साथ आए थे। जिनमें से तीन चोरों को पब्लिक ने पकड़ लिया। बाकी पांच चोर मौका देखकर भाग गए।

दिग्विजय सिंह के सांसद बेटे के सरकारी घर पर भी हो चुकी है चोरी

चोरी की लगातार हो रही वारदातों के चलते राज्य के पूर्व मुख्यमनंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने भी चिंता जताई है। उन्होंने बढ़ते अपराधों पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर दिन में नशीले पदार्थ बेचते हैं और रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। स्थिति यह हो गई है कि नशे के आदी लोग दिनदहाड़े चोरी कर रहे हैं, दहशत फैला रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही दिग्विजय सिंह के बेट और सांसद जयवर्धन सिंह के सरकारी निवास पर भी चोरी की घटना सामने आई है।

परेशान जनता खुद कर रही है गश्त

हाल ही गुना में टेकरी सरकार मंदिर पर हुई चोरी को लेकर भी लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बताया जा रहा है कि यहां की आम जनता इतनी परेशान हो चुकी है कि उन्होंने रात्रि में खुद गश्त लगाना शुरू कर दिया है। लोग टीम बनाकर रात्रि में गश्त करते हैं और चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर देते हैं। स्मैक, अफीम, चरस, गांजा जैसे नशीले पदार्थ लेकर बाहरी तत्व हर रोज यहां आते हैं। नशेड़ियों के चलते यहां की आम जनता परेशान है। पुलिस की रात्रि गश्त (Guna Crime News) पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त को लेकर पुलिस क्यों चुप बैठी है, यह भी अपने आप में सवाल है।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: पोहे के बजाय काजू-बादाम खाने को दिए तो नवविवाहिता ने कर ली आत्महत्या!

Tamia in Madhya Pradesh: अंग्रेज़ अफसर के रास्ता भटकने के नाते तामिया नहीं बन पाया एमपी का पहला हिल स्टेशन, गर्मियों में यहां जरूर जाएं

Rajgarh Crime News: चोरी करने घुसे थे चोर, सोना-चांदी चुराने के बाद मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोकर वापिस रखे

Tags :
Guna Crime NewsGuna Newsguna policeMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article