मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Crime News: जाली नोट बनाने के नाम पर सलमान खान को लगा दिया 20 हजार का चूना

Guna Crime News: गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक युवक के साथ जाली नोट बनाने के नाम पर 3 लोगों द्वारा ठगी करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले में रहने वाले 22 वर्षीय सलमान खान ने...
05:21 PM Oct 16, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Guna Crime News: गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक युवक के साथ जाली नोट बनाने के नाम पर 3 लोगों द्वारा ठगी करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले में रहने वाले 22 वर्षीय सलमान खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसे पानी, कांच की प्लेट और केमिकल का उपयोग कर ठगा गया। आरोपी जाली नोट बनाने का तरीका सिखाने के नाम पर सलमान से 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग केमीकल को घोल कर नकली नोट बनाते नजर आ रहे हैं।

दस हजार के एक लाख रुपए करने का दिया झांसा

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सलमान ने अपने दोस्त गोलू यादव के साथ नानाखेड़ी मंडी गेट के पास सलीम शाह, शाकिर शाह और महेंद्र प्रजापति से मुलाकात की। इन तीनों ने सलमान को बताया कि वे जाली नोट छापने का काम करते हैं और दस हजार रुपए के बदले एक लाख रुपए देने का झांसा दिया। सलमान उनके झांसे में आ गया और उनकी बात मान ली।

20 हजार रुपए लेकर कागज के टुकड़े पकड़ाए

शनिवार को सलीम और शाकिर ने सलमान से 20 हजार रुपए लेकर उसे वृद्ध आश्रम के पास एक खंडहर में ले गए। वहां, उन्होंने सफेद रंग की थैलियों में कुछ केमिकल निकालकर एक बर्तन में पानी के साथ डाल दिया। इसके बाद उन्होंने सफेद कागज के टुकड़ों को नोट के आकार में काटकर उस पानी में डालने का नाटक किया। कुछ समय बाद जब सलमान ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी भाग गए। इस पर सलमान को अपने साथ धोखाधड़ी होने का अंदेशा हुआ और उसने पुलिस में रिपोर्ट (Guna Crime News) दर्ज कराई।

भोपाल में भी हो चुकी है ऐसी ही ठगी

दो दिन पहले भोपाल में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति से 5.6 लाख रुपए की ठगी हुई थी। आरोपी रियाज अली और आरिफ अली ने राजकुमार मेहरा को जाली नोट बनाने की प्रक्रिया बताने के दौरान असली नोट थमा दिए। जब राजकुमार को यह विश्वास हो गया कि प्रक्रिया सही है तो आरोपियों ने उससे पैसे ले लिए और फिर फरार हो गए। इन दोनों मामलों से स्पष्ट होता है कि जाली नोट बनाने की कोई वास्तविक प्रक्रिया नहीं होती। ठग असली नोटों को ही जाली बताकर देते हैं। पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि आरोपी दांत साफ करने वाले पाउडर और सर्फ मिले पानी का इस्तेमाल करते थे, ताकि ठगी का यह नाटक सफल हो सके।

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

गुना के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि भोपाल मामले में भी आरोपियों की पहचान की गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुछ वीडियो भी बरामद किए हैं, जिनमें वे केमिकल से नोट बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अभी इस मामले (Guna Crime News) में छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Indore Cyber Crime: रिटायर्ड जज को स्विगी पर ऑर्डर कैंसिल कराना पड़ा महंगा, ऑनलाइन ठगों ने ठग लिए एक लाख रुपए

Shivpuri Crime News: महिला ने एसपी ऑफिस में पेट्रोल डालने का किया प्रयास, ससुरालियों पर प्रताड़ना के लगाए आरोप

BJP Membership Campaign: क्या भाजपा सदस्यता अभियान पर है साइबर अपराधियों की नजर, ठेका वाला क्या है मामला?

Tags :
guna city newsGuna Crime NewsGuna Local NewsGuna Newsgune fraud newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article