मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Crime News: सहरिया परिवार पर दबंगों ने रात भर किया अत्याचार, जानें पूरा मामला

Guna Crime News: गुना। जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम करीली में बीती रात एक सहरिया परिवार पर दबंगों ने हमला कर दहशत फैला दी।
05:22 PM Jan 05, 2025 IST | Sitaram Raghuwanshi

Guna Crime News: गुना। जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम करीली में बीती रात एक सहरिया परिवार पर दबंगों ने हमला कर दहशत फैला दी। घटना रात करीब 2 बजे की है। जब 15-20 लोगों का एक समूह दो ट्रैक्टरों में सवार होकर हरिसिंह सहरिया के परिवार की झोपड़ी तक पहुंचा और हमला कर दिया।

सहरिया परिवार पर हमला

प्रेमबाई सहरिया के मुताबिक, परिवार झोपड़ी में सो रहा था। जब अचानक दबंगों ने ट्रैक्टर से उनकी झोपड़ी को कुचल डाला। इसके बाद उनकी 10 बीघा गेहूं की फसल उजाड़ दी गई। हमलावरों ने बिजली के करंट से जान लेने की कोशिश की लेकिन बिजली कट जाने से उनकी साजिश नाकाम रही। पीड़ित परिवार ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की। परिवार का दावा है कि इस दौरान उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी गई।

परिवार पर टूटा दबंगों का कहर

दबंगों ने कथित तौर पर पीड़ितों को रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के तीन सदस्यों- हरिसिंह, ज्ञानी सिंह और राजू-को थाने ले गई। प्रेमबाई और अन्य घायल सदस्य न्याय और सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। मामले ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें महिला रो रही है और उसके साथ जो घटना हुई, उसके बारे में रो-रो कर बता रही है।

महिला यह भी आरोप लगा रही है कि उसके साथ मारपीट के अलावा उसको पेशाब भी पिलाया गया। इस मामले में जब एडिशनल एसपी से बात की तो उनका कहना है यह जांच का विषय है और इसकी जांच की जा रही है। मामले में पुलिस ने एसआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मामले में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: युवती shaadi.com के जरिए दोस्ती कर युवक और परिवार को दे रही मानसिक प्रताड़ना, ऑनलाइन फ्रेंडशिप से रहें सतर्क!

Chhatarpur Crime News: नया साल मनाने के लिए पत्नी ने किया मना तो पति ने खाया जहर, पहुंचा अस्पताल

Tags :
Attack by bulliesAttack on Sahariya familyCrime NewsGuna Crime NewsGuna NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSirsi Police Station AreaTop NewsTrending NewsVillage KariliViral Postviral videoएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article