Guna Fight News: होटल में दो युवकों के बीच चले लात-घूंसे, एक ने दूसरे का कान काटकर खाया!
Guna Fight News: गुना। जिले के सिटी कोतवाली थानांतर्गत निचला बाजार में एक होटल में दो युवकों के बीच झगड़ा हो गया। आरोपी ने फरियादी किशन शर्मा की मारपीट की और उसका कान काटकर खा लिया। कान का टुकड़ा अलग हो गया और खून की धार लग गई। दोनों के बीच मामूली सी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बड़ गया कि दोनों एक दूसरे के जानी-दुश्मन बन गए और मारने-मराने पर उतारू हो गए। इसके बाद सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई में जुट गई।
मामूली बात पर हुई कहासुनी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी किशन शर्मा पुत्र मोहनप्रसाद शर्मा छोटा सराफा बाजार का निवासी है। पीड़ित ने अपना भाई गोपाल के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई कि रात 11 बजे वह निचला बाजार में होटल पर खाना लेने गया था। इसी दौरान धोबी मोहल्ला निवासी गौरव नामदेव वहां आ गया और पीड़ित से कहने लगा कि तू मजाक बहुत करता है। इस पर उसने जवाब दिया कि मैं मजाक नहीं करता। इसके बाद बातों ही बातों में विवाद बड़ गया और बड़ा रूप ले लिया। दोनों में जमकर कहासुनी हो गई।
बात मारपीट तक आई
दोनों के बीच बहस इतनी बड़ गई कि हाथापाई तक जा पहुंची। गौरव ने किशन की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपी गौरव ने किशन का कान काटकर अलग कर दिया। इससे किशन के कान का टुकड़ा शरीर से अलग हो गया। पीड़ित दर्द से कराहने लगा और आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना के बाद से होटल मालिक और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इस मामले को लेकर घटनास्थल पर जाकर जांच की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN T20: टीम इंडिया पहुंची ग्वालियर, 14 साल बाद खेला जाएगा इंटरनेशनल मुकाबला
ये भी पढ़ें: Inai Mata Temple: इनाई माता मंदिर में मत्था टेकने से दूर होते हैं चर्म रोग, दोड़े चले आते हैं भक्त