मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Firing News: हर्ष फायरिंग में 1 नाबालिग समेत 3 घायल, बाल-बाल बची जान

Guna Firing News: गुना। जिले की सीमा से सटे विदिशा जिले के हरीपुर गांव में एक चौक समारोह चल रहा था। इस चौक समारोह में 3 दुल्हनों की एक साथ चौक कार्यक्रम था।
09:54 PM Jan 20, 2025 IST | Pushpendra

Guna Firing News: गुना। जिले की सीमा से सटे विदिशा जिले के हरीपुर गांव में एक चौक समारोह चल रहा था। इस चौक समारोह में 3 दुल्हनों की एक साथ चौक कार्यक्रम था। इस दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। इस घटना में एक नाबालिग समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फायरिंग से बनी भयावह स्थिति

लड़की के चौक समारोह के दौरान उत्साह में की गई हर्ष फायरिंग अचानक भयावह स्थिति में बदल गई। बताया जा रहा है कि बंदूक से निकली गोली वहां मौजूद चार लोगों को जा लगी। घायलों में एक नाबालिग लड़के के अलावा तीन अन्य शामिल हैं। घटना के तुरंत बाद चौक समारोह में उपस्थित लोगों ने घायलों को गुना के जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया है।

दोषियों पर होगी कार्रवाई

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह बंदूक शादी में मौजूद किसी मेहमान द्वारा लाई गई थी। इस घटना ने एक बार फिर हर्ष फायरिंग के खतरों को उजागर कर दिया। प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी और जागरूकता अभियानों के बावजूद ग्रामीण इलाकों में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे खतरनाक कृत्यों से बचें और सुरक्षा का ध्यान रखें। इस घटना ने न केवल घायल परिवारों को दुखी किया है बल्कि हर्ष फायरिंग जैसे गैर-जिम्मेदाराना कृत्य की गंभीरता को भी उजागर किया है।

(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

बचपन में D और B में नहीं समझ पाते थे फर्क, आज बन बने डिप्टी कलेक्टर, MPPSC 2d टॉपर आदित्य नारायण तिवारी की सक्सेस स्टोरी है बेहद खास

MPPSC Toppers Deepika Patidar: दीपिका पाटीदार ऐसे बनी MPPSC टॉपर, पढ़ें उनकी पूरी कहानी

Tags :
Crime NewsFiring at weddingFiring Newsfour people injuredGuna Firing NewsGuna KhabharHaripur villageMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTop NewsTrending NewsVidisha newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article