Guna Forest News: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 900 बीघा जंगल भूमि से हटाया जा रहा अतिक्रमण, 60 जेसीबी मशीनों को लगाया काम पर
Guna Forest News: गुना। मध्य प्रदेश में गुना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा कमलपुर गांव के पास जंगल में वन विभाग की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए 60 जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अभियान अभी कई दिनों तक लगातार जारी रह सकता है।
900 बीघा वन क्षेत्र से हटाया जाएगा अतिक्रमण, पुलिस बल भी तैनात
वन विभाग की इस कार्रवाई में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। बताया जा रहा है कि लगभग 900 बीघा जमीन पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे अब चरणबद्ध तरीके से खाली कराया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यह जमीन वन (Guna Forest News) क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जहां किसी भी प्रकार का निर्माण या खेती करना गैरकानूनी है। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ स्थानों पर हल्का विरोध भी देखने को मिला, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण स्थिति को संभाल लिया गया। प्रशासन ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि वे अवैध अतिक्रमण से दूर रहें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।
अतिक्रमण हटाने के बाद किया जाएगा पौधारोपण
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई जंगल और पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से की जा रही है। यह अभियान आगामी दिनों तक जारी रह सकता है। अतिक्रमण हटाने के बाद इस क्षेत्र में पौधारोपण कर पर्यावरण सुधार का काम किया जाएगा। वन विभाग (Guna Forest News) के अधिकारियों का कहना है "जंगल की जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था। अतिक्रमण हटाने के बाद इस भूमि का पुनर्वास किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की हरियाली को फिर से बहाल किया जा सके।"
यह भी पढ़ें:
MP News: 11 गांवों के बदले गए नाम, मुगलकालीन शहर और गांवों के नाम बदलने में जुटी मोहन सरकार
(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)