मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Fraud News: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर युवक से ऐंठे 22 लाख रुपए, आप भी हो जाएं सावधान

Guna Fraud News: गुना। जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के रत्नागिर निवासी युवक के साथ वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 22 लाख रुपए की ठगी हो गई। युवक परेशान होकर एफआईआर की गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंचा। जानकारी के...
08:11 PM Oct 06, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Guna Fraud News: गुना। जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के रत्नागिर निवासी युवक के साथ वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 22 लाख रुपए की ठगी हो गई। युवक परेशान होकर एफआईआर की गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंचा। जानकारी के अनुसार एक युवक ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि उसे एक धोखाधड़ी के मामले में उसे फंसाया गया। उसने बताया कि उसको होटल बुकिंग की एक वर्क फ्रॉम होम के लिए टेलीग्राम पर एसएमएस मिला था। इसमें एक पोर्टल का लिंक दिया गया था।

अकाउंट बेरीफाई और फिर मनी ट्रांसफर

युवक ने बताया कि उसने लिंक पर रजिस्ट्रेशन के बाद स्कीनशॉट की मांग की गई। उसने अकाउंट वेरीफाई किया और फिर स्क्रीनशॉन युवक को भेजा। पीड़ित सीताराम यादव ने बताया कि उसे काम पूरा करने के बाद पैमेंट की प्रक्रिया में नए नियम बताकर पैसे की मांग की गई। अब तक लगभग 22 लाख रुपए ट्रांसफर कर चुका हैं। इसके अलावा उससे 9 लाख रुपए की मांग की जा रही है। युवक ने आरोप लगाया कि उसे पहले से नियमों के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी।

आप भी हो जाएं सतर्क

युवक ने एसपी से एफआईआर दर्ज करने और उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की। युवक का कहना है कि यह धनराशि उसने अपनी जमीन बेचकर जुटाई थी। धोखाधड़ी होने के बाद अब बहुत मानसिक तनाव में हैं। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। बता दें आजकल ऑनलाइन जॉब का कहकर कई तरह के फ्रॉड हो रहे हैं। इसलिए सतर्क हो जाएं और किसी भी तरह की लिंक पर क्लिक करने से बचें। खासकर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि अगर कोई व्यक्ति रूपए की मांग करता है तो तुरंत सतर्क हो जाएं।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime Report: एमपी में यौन अपराधों को रोकने के लिए 5152 यौन अपराधियों का डेटाबेस तैयार, 4916 से हुई पूछताछ

Sagar Baghraj Temple: सागर का ऐसा मंदिर जहां सांप दिखने पर बदल जाती है किस्मत! नवरात्रि में दर्शन देते हैं ‘अजगर दादा’

Tags :
a youth was duped of Rs 22 lakh in the name of online earningCrime NewsGuna Fraud NewsGuna NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Guna newsMP Latest NewsMP newsWork from homeएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article