मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Hut Fire: रात को झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जल गया बुजुर्ग, दर्दनाक मौत

Guna Hut Fire: गुना जिले के राघौगढ़ में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग, गोविंद सिंह भील की ठंड से बचने के लिए जलाई गई आग में झुलसकर मौत हो गई।
08:03 PM Nov 26, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Guna Hut Fire: गुना। जिले के राघौगढ़ इलाके में एक दुखद घटना हुई, जिसमें एक 80 वर्षीय बुजुर्ग गोविंद सिंह भील की आग में जलकर मौत हो गई। यह घटना जंजाली चौकी क्षेत्र के गोडिया गांव में हुई। गोविंद सिंह भील खेती करते थे और इन दिनों सिंचाई के कारण वे अपने खेत पर बनी झोपड़ी में रह रहे थे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने झोपड़ी में आग जलाई थी।

आग बुझाना भूलकर सो गए

कुछ देर तक आग तापने के बाद बुजुर्ग सो गए। रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच झोपड़ी में आग लग गई। आग इतनी तेज फैली कि गोविंद सिंह झोपड़ी से बाहर ही नहीं निकल पाए। उनकी झोपड़ी में ही जलकर मौत हो गई। गोविंद सिंह के परिवार वाले पास ही दूसरे खेत पर काम कर रहे थे। जब तक उन्हें घटना का पता चला तो वे जल्दी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।

जलकर कंकाल हो गया था शरीर

उनका शरीर पूरी तरह जल चुका था और केवल कंकाल ही बचा था। पुलिस को सुबह सूचना दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राघौगढ़ भेजा गया। राघौगढ़ SDOP दीपा डुडवे ने बताया कि गोविंद सिंह अपनी झोपड़ी में सो रहे थे, जिसमें आग लगने से उनकी मौत हो गई। परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें: Burhanpur Public Hearing: जनसुनवाई में मोबाइल पर गेम खेलते नजर आए अधिकारी, लापरवाही पर उठे सवाल

यह भी पढ़ें: Marriage Garden Firing: आशीर्वाद मैरिज गार्डन में बारातियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फैली सनसनी!

Tags :
Cold weatherGuna Hut FireGuna Newshut caught fireMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsold man burned to deathViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article