मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Local News: मंच पर विधायक का नाम न लेना पड़ा भारी, चार शिक्षकों पर गिरी गाज

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुना विधायक पन्नालाल शाक्य की उपस्थिति में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन में हुई चूक एक शिक्षक को भारी पड़ गई।
04:47 PM Jan 17, 2025 IST | Sunil Sharma
featuredImage featuredImage

Guna Local News: गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुना विधायक पन्नालाल शाक्य की उपस्थिति में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन में हुई चूक एक शिक्षक को भारी पड़ गई। इस मामले के चलते न केवल कार्यक्रम संचालक शिक्षक शिव कुमार रघुवंशी निशाने पर आए, बल्कि उनके साथ अन्य तीन शिक्षकों को भी निलंबन झेलना पड़ा। इस पूरे मामले को विधायक की सख्ती और अधिकारियों की अतिसक्रियता माना जा रहा है और पूरे क्षेत्र में इस घटना की काफी चर्चा हो रही है।

नाराज विधायक ने मंच पर दे दी चेतावनी

दरअसल हाल ही गुना विधानसभा के गेहुंखेड़ा और गोपालपुर टकटैया के बॉर्डर पर स्थित विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, और गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने शिरकत की थी। कार्यक्रम का संचालन चांदोल शासकीय प्राइमरी स्कूल के शिक्षक शिवकुमार रघुवंशी कर रहे थे, जो गोपालपुर टकटैया की महिला सरपंच के पति भी हैं। संचालन के दौरान शिव कुमार मंच से विधायक पन्नालाल शाक्य का नाम लेना भूल गए। इस छोटी-सी चूक से विधायक नाराज हो गए और उन्होंने मंच से ही चेतावनी भरे लहजे में कहा, "मैं ढाई लाख जनता का प्रतिनिधि हूं, कोई यह न समझे कि मुझे जेब में या मुंह में रख लेगा। परिणाम के लिए तैयार रहना।"

बिना नोटिस किया चार शिक्षकों को निलंबित

विधायक की नाराजगी के बाद गुना के डीईओ ऑफिस से एवं साथ में जिला पंचायत ऑफिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विद्यालय में निरीक्षण के लिए 14 जनवरी मकरसंक्रांति के दिन दोपहर को 2 बजे बाद टीम भेजी। निरीक्षण के दौरान बच्चों ने बताया कि त्योहार के कारण शिक्षक जल्दी चले गए थे। इसी आधार पर डीईओ ने शिक्षक शिव कुमार रघुवंशी को बिना नोटिस दिए निलंबित कर दिया। इसके अलावा, चांदोल में कार्यरत शिक्षक विष्णु सिंह तोमर और ग्राम पीताखेड़ी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रणवीर यादव और हेमेंद्र श्रीवास्तव को भी समय पर विद्यालय न पहुंचने और साफ-सफाई में कमी के आरोपों के चलते निलंबित (Guna Local News) कर दिया गया।

एक छोटी सी गलती की मिली बड़ी सजा

इस पूरे विवाद की जड़ गेहूखेड़ा गांव में चल रहे कार्यक्रम के दौरान विधायक पन्नालाल शाक्य का मंच से नाम न लिया जाना है। सरपंच के पति और शिक्षक शिव कुमार रघुवंशी की यह गलती विधायक को अपमानजनक लगी, जिसके बाद उन्होंने मंच से ही अपने गुस्से का इज़हार किया। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग (Guna Local News) ने सख्त कदम उठाते हुए चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। कई लोग इसे विधायक की सख्ती और अधिकारियों की अति सक्रियता का नतीजा मान रहे हैं, तो कुछ इसे अनुशासन बनाए रखने का सही कदम बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

MP BJP Politics: बीजेपी 62 में से छह जिला अध्यक्ष नहीं बना पाई, यह थी इसकी असली वजह

Pratibha Kiran Yojana: MP की छात्राओं को लिए अच्छी खबर, 5000 मिलने वाले इस योजना के लिए जल्दी करें आवेदन

BJP Leader Rape Case: भाजपा नेता अजीतपाल सिंह चौहान दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग के मामले में गिरफ्तार

(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)

Tags :
chandol govt schoolGuna Local NewsGuna NewsJyotiraditya ScindiaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPannalal Shakyashiv kumar raghuvanshiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें