मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Local News: राष्ट्रीय शोक के बीच उमरी विद्यालय में फेयरवेल पार्टी, शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल

Guna Local News: राष्ट्रीय शोक घोषित होने के बाद भी उमरी स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस घटना पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया।
10:00 PM Dec 30, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Guna Local News: गुना। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक और मनोरंजन संबंधी किसी भी कार्यक्रम के आयोजन पर सख्त प्रतिबंध है। इसके बावजूद, उमरी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के कई शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। फेयरवेल पार्टी के दौरान न केवल शिक्षक उपस्थित रहे बल्कि वे स्वयं आयोजन का संचालन करते हुए देखे गए।

नियमों का उल्लंघन

यह घटना राष्ट्रीय शोक की अवधि में जारी नियमों और दिशा-निर्देशों का सीधा उल्लंघन है। पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। ऐसे में उमरी विद्यालय में फेयरवेल पार्टी आयोजित करना न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि यह राष्ट्रीय भावना के विपरीत भी है। इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने इस पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने शिक्षा विभाग से मांग की है कि मामले का संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग इस घटना पर क्या कदम उठाता है और जिम्मेदारों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है?

राघौदय शक्ति संगम का आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100वें वर्ष में प्रवेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ राधौगढ़ में तीन दिवसीय "राघौदय शक्ति संगम" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 3, 4 और 5 जनवरी 2025 को पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड, राधौगढ़ पर होगा। इस कार्यक्रम में राधौगढ़ जिले के खंड—कुंभराज, चाचौड़ा, मधुसूदनगढ़ और राधौगढ़ से 3,000 से अधिक स्वयंसेवकों की भागीदारी रहेगी। गुना विभाग के अंतर्गत राधौगढ़ जिले में पहली बार इस तरह के विशाल और भव्य शक्ति संगम का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Cattle Truck Overturned: गोवंशों से भरा बेलगाम ट्रक जबलपुर-दमोह रोड पर पलटा, कई गोवंशों की मौत

यह भी पढ़ें: Rajnath Singh Ujjain: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद

Tags :
Former PM Manmohan SinghGovernment Higher Secondary School Farewell PartyGuna Local NewsGuna NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNational MourningNews UpdatePolitics newsRaghauday Shakti SangamTop NewsUmri NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंहमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजराघौदय शक्ति संगमराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article