Guna Local News: वेडिंग इवेंट की दुकान में लगी भीषण आग, आधे घंटे देर से पहुंची फायर ब्रिगेड

आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन हैरानी की बात यह रही कि नगर पालिका से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित फायर स्टेशन से गाड़ियां करीब आधे घंटे की देरी से पहुंचीं।
guna local news  वेडिंग इवेंट की दुकान में लगी भीषण आग  आधे घंटे देर से पहुंची फायर ब्रिगेड

Guna Local News: गुना। गुना शहर की जगदीश कॉलोनी के व्यस्त इलाके में स्थित एक वेडिंग इवेंट की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई और दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।

अचानक लगी आग ने चार दुकानों को लिया चपेट में

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम को अचानक ही आग लग गई थी। दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने दुकान के मालिक को सूचना दी। रोड़ से गुजर रहे टैंकर को रोक कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी लेकिन आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते उसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 4 दुकानों को चपेट में ले लिया।

Guna Fire News

महज 500 मीटर दूर फायर स्टेशन से आधा घंटा बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

आग की सूचना (Guna Local News) तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन हैरानी की बात यह रही कि नगर पालिका से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित फायर स्टेशन से गाड़ियां करीब आधे घंटे की देरी से पहुंचीं। इस देरी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब नगर पालिका इतनी पास है, तो फायर ब्रिगेड को पहुंचने में इतना समय क्यों लगा? फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। दमकल कर्मी दुकान के अंदर और आसपास पानी की बौछारें कर रहे  थे, ताकि आग पूरी तरह से शांत हो सके। आसपास की दुकानों को भी सुरक्षा के लिहाज से खाली करा दिया गया था। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से कुल कितना नुकसान हुआ, अभी इसका आंकलन किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

फायर ब्रिगेड की लेटलतीफी से बढ़ा दुकानदारों का नुकसान

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद जांच शुरू की जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में काफी रोष है। उनका कहना है कि फायर ब्रिगेड की लेटलतीफी से नुकसान और ज्यादा बढ़ गया। यदि दमकल समय पर पहुंच जाती, तो शायद नुकसान कम होता। व्यापारियों ने प्रशासन से इस मामले (Guna Local News) की जांच करने और फायर ब्रिगेड की लापरवाही पर कार्रवाई करने की मांग की है।

(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP News: क्या बिना सीएम चेहरे की रणनीति ने बीजेपी को किया सफल, ये हो सकते हैं सीएम के दावेदार?

Sanjeevani Clinic MP: मरीजों के इलाज के लिए खोले गए संजीवनी क्लिनिक खुद हुए बीमार, कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं व्यवस्था नहीं

MP Police Ghotala: मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों ने किया बड़ा घोटाला, फर्जी मेडिकल बिल बना 76 लाख रुपये उठाए

Tags :

.