Guna Local News: प्रेमी के साथ घर छोड़कर गई युवती ने पिता के नाम छोड़ा भावुक लेटर

Guna Local News: गुना। जिले के कैंट थाना क्षेत्र से एक युवती के घर छोड़ने का मामला सामने आया है। युवती ने अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी करने का फैसला किया।
guna local news  प्रेमी के साथ घर छोड़कर गई युवती ने पिता के नाम छोड़ा भावुक लेटर

Guna Local News: गुना। जिले के कैंट थाना क्षेत्र से एक युवती के घर छोड़ने का मामला सामने आया है। युवती ने अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी करने का फैसला किया। क्योंकि, उसके परिवार ने उसकी शादी जबरन किसी और से तय कर दी थी। घर छोड़ने से पहले युवती ने अपने पिता के नाम एक पत्र लिखा, जिसमें उसने अपने फैसले के पीछे के कारणों को विस्तार से बताया।

युवती ने अपने पिता को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा:

"आदरणीय पिताजी सादर प्रणाम आगे समाचार यह है कि मैं आज दिनांक 20 - 1- 25 को सुबह-सुबह घर छोड़कर गांव से गुना जा रही है। गुना में निवासरत अपने प्रेमी को वहां से लेकर किसी अन्य शहर जाकर अपने प्रेमी से विवाह करूंगी। मैं बालिग हूं और अपना भला-बुरा समझने में और अपना भविष्य का निर्णय लेने के लिए भी स्वतंत्र हूं। घर छोड़कर जाने का यह फैसला मुझे इसलिए लेना पड़ रहा है क्योंकि आप मेरा विवाह मेरी इच्छा के विरुद्ध किसी अन्य लड़के से करना चाहते हैं। उसे मैं कतई पसंद नहीं करती थी। आशा है आप मुझे माफ करेंगे और मुझे और आपके होने वाले दामाद को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। आपका स्वास्थ्य व दीर्घ जीवन की कामना के साथ आपकी पुत्री।

Guna Local News

परिवार को लगा सदमा

23 वर्षीय युवती ने 2018 में 10वीं कक्षा में 83% और 2020 में 12वीं कक्षा में 72% अंक हासिल किए थे। परिवार के अनुसार, वह पढ़ाई में इंटेलिजेंट थी और उसे लेकर परिवार ने कई सपने देखे थे। सोमवार सुबह घर से गायब होने के बाद युवती के इस कदम ने परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

कैंट थाना प्रभारी के अनुसार, युवती बालिग है और उसने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से (Guna Local News) लिखा है कि वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती है। परिवार और पुलिस ने युवती को खोजने के लिए प्रयास शुरू कर दिए लेकिन उसका यह कदम उसकी स्वतंत्रता और समाज की परंपराओं के बीच टकराव को दर्शाता है। पुलिस युवती और उसके प्रेमी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं, परिवार ने युवती से घर लौटने की अपील की।

(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: तीन बच्चों का पिता 3 साल से बना रहा था अवैध संबंध, लिव-इन पार्टनर पर FIR दर्ज

Shopping Complex Fire: करमचंद चैक टिबरेवाला शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Tags :

.