अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमिका के लिए साजिद बना शेखर, मांग में सिंदूर भर पहनाया मंगलसूत्र, गायत्री मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी
Guna Love Marriage गुना: मध्य प्रदेश के गुना में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। गुना के रहने वाले युवक साजिद और युवती काजल को इंदौर से लापता होने के बाद इंदौर पुलिस ने ढूंढ (Guna Love Marriage) निकाला है। दोनों का पता राजस्थान के छाबड़ा में चला, जहां से पुलिस ने उन्हें बरामद कर गुना के एसडीएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद लड़के ने हिंदू धर्म अपनाया जिसके बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की।
प्रेमिका के लिए साजिद बना शेखर
जानकारी के अनुसार जब दोनों प्रेमी-प्रेमिका को एसडीएम कोर्ट के सामने पेश किया गया, तो युवती ने कहा कि वह अपने प्रेमी साजिद के साथ रहना चाहती है। वहीं, गुना के कुछ स्थानीय लोगों ने साजिद को सुझाव दिया कि अगर काजल उसके लिए मुस्लिम धर्म अपना सकती है, तो क्या वह काजल के लिए हिंदू नहीं बन सकता। इस पर साजिद ने सहमति जताते हुए हिंदू धर्म अपनाकर साजिद से शेखर बन गया। साजिद और काजल दोनों ने गायत्री मंदिर के बाहर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। साजिद ने काजल की मांग भरी और उसे मंगलसूत्र पहनाकर शादी की।
एक महीने पहले हुए थे लापता
वहीं, परिजनों के अनुसार, एक महीने पहले, साजिद और काजल अचानक गायब हो गए थे, जिसके बाद उनके परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की तब पता चला कि वह राजस्थान में है। आखिरकार दोनों को राजस्थान के बारां से ढूंढ निकाला गया। हालांकि, युवती ने अपने परिवार के साथ जाने से सीधे इनकार कर दिया और साजिद (Conversion in Guna) के साथ शादी करके रहने की इच्छा जताई। जिसके बाद परिजनों ने साजिद को हिंदू धर्म अपनाने को कहा। आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
गायत्री मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी
युवती के परिवार वालों ने काजल को इंदौर में उसकी मौसी के पास भेजा था, लेकिन साजिद ने इंदौर पहुंचकर फिर से काजल के साथ भगाने की योजना बनाई। जब दोनों लापता हुए तो काजल के परिजनों ने इंदौर में पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इंदौर पुलिस ने दोनों को राजस्थान के छाबड़ा से खोज निकाला। इसके बाद गुना में लाकर SDM कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद दोनों ने गायत्री मंदिर के बाहर हिंदू रीति-रिवाज से माला पहना कर मांग में सिंदूर भर के मंगलसूत्र पहनाकर विधि-विधान से शादी रचाई।