Guna Minor Death: 15 वर्षीय नाबालिग की रहस्यमय मौत, गले पर मिले निशान, जांच में जुटी पुलिस

Guna Minor Death: गुना। शहर की चौधरन कॉलोनी में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 15 वर्षीय अभ्युदय जैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
guna minor death  15 वर्षीय नाबालिग की रहस्यमय मौत  गले पर मिले निशान  जांच में जुटी पुलिस

Guna Minor Death: गुना। शहर की चौधरन कॉलोनी में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 15 वर्षीय अभ्युदय जैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जब उसकी मां घर लौटीं तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया गया तो अभ्युदय अपने कमरे में बेसुध पड़ा था। उसके गले पर गला घोंटने जैसे निशान मिले, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया।

मां की निकली चीख

शुक्रवार शाम जब अभ्युदय की मां घर लौटीं तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने मकान मालिक को बुलाया। इसके बाद दरवाजे को किसी तरह खोला गया। जैसे ही दरवाजा खुला, अंदर का नजारा देखकर उनकी चीख निकल गई। अभ्युदय अपने कमरे में बेहोश पड़ा था और उसके गले में दुपट्टा कसकर बंधा हुआ था। घबराकर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Guna Minor Death

घटना पर बना हुआ है रहस्य

अभ्युदय के पिता अनुपम जैन एक प्राइवेट बैंक में ऑडिट ऑफिसर हैं और अक्सर काम के सिलसिले में शहर से बाहर रहते हैं। हाल ही में उन्होंने भोपाल ट्रांसफर लिया था और बेटे के नए स्कूल में एडमिशन की तैयारी कर रहे थे। जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन वे शहर से बाहर थे।अभ्युदय की मां भी किसी जरूरी काम से बाहर गई थी। घर में अकेला होने के कारण यह घटना कैसे घटी, यह अब एक बड़ा सवाल बन गया। अभ्युदय न केवल पढ़ाई में अच्छा था बल्कि खेल-कूद का भी शौक रखता था। उसे क्रिकेट और बैडमिंटन खेलना बहुत पसंद था।

पुलिस कर रही जांच

बच्चे की अचानक और संदिग्ध मौत से हर कोई सदमे में है। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में तीन डॉक्टरों के पैनल ने अभ्युदय का पोस्टमॉर्टम किया। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसमें कोई और साजिश छिपी है। अभी तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करेंगे।

(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Agar Malwa Crime News: सरकारी स्कूल के शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़, पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज

OBC Reservation in MP: मध्य प्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी मोहन सरकार

Tags :

.